रितेश गुप्ता @थांदला
इस कोरोना जेसी वैश्विक महामारी के चलते प्रथम चरण तो समाप्त हो चूका है, वर्तमान में द्वितीय चरण चल रहा जिसमे हमारे कई अपने हमसे दूर हो गये भविष्य में इस महामारी से निपटने के लिए एवं नगर में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु नगरीय स्तर पर आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया । समिति में वार्ड क्रमांक 01 से 15 तक के सांसद एवं विधायक द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि , एवं प्रत्येक वार्ड के समिति सदस्य, समाजसेवी , जनप्रतिनिधि, के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित हुवे l जिसमे नगर को इस महामारी से बचाने हेतु नगर परिषद् अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा उपस्थित महानुभावो को अपने मिले दायित्वों का निर्वहन करने की समझाइश दी और बताया की वर्तमान में यह महामारी में हमें मैदान में उतर कर हर संभव प्रयास कर हर व्यक्ति की मदद करना हे जिस हेतु प्रशासन तो अपना कार्य कर रहा हे साथ ही बताया की किसी भी संक्रमित व्यक्ति को अब भयभीत होने की आवश्यकता नही हे नगर के समस्त व्यापारी बंधुओ एवं समाज सेवियों द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हे अब बारी हे की हम 1 और 1 मिलकर 11 बने जिससे हम मजबूती से इस महामारी का मुकाबला करे और कोरोना को हराए l
