बैंक के बाहर उमड़ रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना कर्फ्यू की उड़ रही धज्जिया

0

 लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
शासन प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर थांदलारोड उदयगढ़ में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवीगढ़ पर रोजाना पैसे निकालने हेतु ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां उड़ रही है। भीड़ में कई लोग बिना मास्क तो कई ने मास्क को गले में लटका रखा। परंतु बैंक प्रबंधन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बैंक की इस लापरवाही का खामियाजा आस-पास के रहवासियों व गांव वालों को भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि कोरोना वायरस की बढ़ती चेन पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया है और वर्तमान में प्रशासन द्वारा कोरोना वाइरस को फैलने से रोकने के लिए ही कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है ताकि अनावश्यक रूप से लोग घर से बाहर ना निकले वह भीड़ इकट्ठा ना हो। परंतु उसके विपरीत बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवाया जा रहा है व नही कोई समझाइस दी जा रही है, जिस कारण सभी लोग एक दूसरे के पास-पास खड़े हो जाते है, जिससे कोरोना फैलने की संभावना बढ़ जाती है।
बैंक के बाहर ग्राहकों के बैठने के लिए टेंट आदि की भी कोई व्यवस्था नही है जिससे ग्राहकों को रोजाना तपती धूप में खड़ा होना पड़ता है। साथ ही कर्मचारी द्वारा ग्राहकों को बैंक के अंदर भी नही आने दिया जाता है, सारा लेन-देन गेट से ही किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.