झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थांदला द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू की 52वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत पंडित नेहरू के चित्र पर दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि देकर की गई। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने कहा कि नेहरूजी सर्वमान्य नेता व भारत के महान व्यक्तित्व में से एक थे। उनके द्वारा देश ने कई उपलब्धियां हासिल की। आपने देश को मजबूत नींव प्रदान की तथा देश को सही राह पर अग्रसर करते हुए विकास की मुख्यधारा से जोड़ा। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी, जसवंतसिंह भाबोर ने बताया कि उनके सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान पैदा करने का कार्य किया। राकेश पाठक ने कहा कि आज हम स्वतंत्र भारत में रह रहे है यह नेहरूजी एवं कांग्रेस के बलिदानों के द्वारा ही संभव हो सका है। एक मजबूत नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करते हुए नेहरूजी ने इस देश की असंख्य उपलब्धियों को साकार किया है। उनके द्वारा किये गये कार्यो की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। कार्यक्रम को अक्षय भट्ट,किशोर खडिय़ा, महेन्द्र नागर, सांवलिया सोलंकी, जितेन्द्र धामन आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सरपंच रालु वसूनिया, सुधीर भाबोर, मोईनुद्दीन कल्लु खान, राहुल राठोड़, श्रीमंत अरोरा, असगर अली पटवारी, बद्दा खडिय़ा, भगला डामोर, रूपा सिंगाडिय़ा, मिठुसिंह गणावा, आनंद चौहान, अली हुसैन चायवाला, मनीष अहिरवार, सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत ने तथा आभार सांसद प्रतिनिधि गुलाम कादर खान ने व्यक्त किया।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक कल
थांदला। स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शनिवार को प्रात: 11 बजे आयोजित की जाएगी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गेंदाल डामोर, ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने इस अवसर पर अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है।
Trending
- आम्बुआ में होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन के निमंत्रण पत्रों का वितरण किया
- टीआई रावत के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
- दिनदहाड़े लूट की वारदात ; आभूषण व्यापारी का बैग लेकर बदमाश हुए रफूचक्कर
- करजवानी के घाट पर आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
- उमरकोट के समीप पथ झकनावदा मे माही माता श्रृंगेश्वर धाम मेले का आतिशबाजी के साथ अतिथियों ने किया शुभारंभ
- मानव और वन्य जीवों के बीच संतुलन की मिसाल बने सारंगी के सर्पमित्र भेरू भाई
- ईंट भट्टों से फैल रहा प्रदूषण, सांस लेने में दिक्कत से परेशान हो रहे रहवासी
- काकड़बारी में कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हुई
- मेघनगर भाजपा मंडल की कार्यकारिणी की हुई घोषणा, पढ़िए किसे क्या दायित्व सौंपा
- पीएम श्री कन्या विद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न: कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने की अतिरिक्त कक्षों और खेल मैदान की घोषणा