हिमालया स्कूल में एनुअल स्पोट्र्स शुरू : खेलो इंडिया व स्वच्छ भारत का मशाल जलाकर की शुरुआत

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
न्यू हिमालया एजुकेशनल एकेडमी थांदला द्वारा आज एक अनोखी पहल की गई जिसमें आज़ाद चौक थांदला से दसहरा मैदान तक स्वच्छता अभियान रैली का आयोजन किया गया।स्कूल में चल रहे खेलो इंडिया एनुअल स्पोर्ट्स के तहत यह रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत स्कूल की मशाल जला कर की गई जिसमें थांदला नगर परिषद अध्यक्ष  बंटी डामोर एवं नगर के पार्षद गण उपस्थित रहे।बच्चो द्वारा स्वछ थांदला सुंदर थांदला के नारे लगाए गए एवं रैली के दौरान रोड पर बच्चो द्वारा सफाई भी की गयी एवं लोगो को सफाई रखने हेतु प्रेरित कीया गया । रैली आज़ाद चौक से दसहरा मैदान पोहची। उसके पश्चात नगर के प्रथम नागरिक बंटी डामोर एवं पार्षद गण स्कूल पोहचे जहा स्कूल द्वारा आयोजित खेलो इंडिया स्पोर्ट्स मीट की क्लोजिंग सेरेमनी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चो द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर एवं सरस्वती पूजा से हुई । कार्यक्रम में बच्चो ने अनेक प्रकार के रंगबिरंगी नृत्य प्रस्तुत किये जिनको सभी उपस्थित महानुभाव ने सराहा । समस्त पार्षद गण एवं अध्यक्ष द्वारा स्कूल में पूरे साल हुई गतिविधियों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को ट्रॉफी मैडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।गणतंत्र दिवस पर स्कूल द्वारा की गई सांस्कृतिक प्रस्तुती बेटी बचाओ को भी नगर परिषद के लोगो ने सराहा । बंटी डामोर ने स्कूल द्वारा की गई इस पहल को सराहा एवं आने वाले राष्ट्रीय पर्व पर स्कूल को परिषद की ओर से सम्मानित करने की घोषणा की एवं समस्त थांदला की जनता से सफाई रखने हेतु निबेदन किया। कार्यक्रम में पार्षद समर्थ उपाध्याय, असगर पटवारी, लक्ष्मण राठौर, गजेंद्र चौहान एवं मोंटू उपाध्याय पारस तालेरा  पवन नाहर एवं स्कूल के समस्त अभिभावक उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम के पश्चात खेलो इंडिया के तहत स्कूल द्वारा अभिभावकों हेतु एक फैमिली गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें  स्वाती  आचार्य विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की उप प्राचार्य टूना भट एवं बतूल डैडी ने किया।कार्यक्रम में उपस्तिथ सभी लोगो का अभिवादन प्राचार्य सुहैल अहमद, चेयरमैन  मुर्तुजा कल्याणपुरा एवं डायरेक्टर  बुरहान कल्याणपुरा ने किया । स्कूल के समस्त स्टाफ द्वारा की गई मेहनत को सभी अभिभावकों ने सराहा एवं इसी तरह स्कूल को आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया।