हिंदू जागरण मंच द्वारा पठान फिल्म के विरोध में SDM को दिया ज्ञापन

0

थांदला। थांदला में आज दिनांक 28-12-2022 को हिंदी फिल्म पठान में भगवा रंग को बेशर्म गाने को अत्यंत आपत्तिजनक दृश्य दर्शाया गया है व फिल्माए जाने के विरोध में हिंदू जागरण मंच एवं सनातन धर्म प्रेमियों में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का विरोध जताते हुए व मध्यप्रदेश में सिनेमाघरों में फिल्म के प्रसारण को ना रिलीज करने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक कमलेश वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य विक्रम भदाले, उमेश पवार ,कलसिंह भूरिया,व नगर अध्यक्ष यश राठौड़ नगर उपाध्यक्ष भरत धानक ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अश्लील चित्र मे सारी हदें तोड़ दी। इससे हमारे साधु संत महात्मा और भगवा वस्त्र धारण करने वाले हमारे आराध्य देवी देवताओं का अपमान हुआ है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम माता जानकी एवं लक्ष्मीजी ने भी वनवास काल में हमारी विदित व धरा के चित्रकूट धाम में आकर केवल एक वल्कल भगवा रंग धारण किया था। हमारे विधि सहित संपूर्ण देश में भगवा रंग साधु-संतों तपस्वी देवी देवताओं व पूजा-पाठ के अवसरों पर संस्थाओं द्वारा धारण किया जाता है। यही रंग सनातन युग के धर्म वह ध्वजा का भी प्रतीक है। इस तरह से लक्षिय कर भगवा रंग का अपमान भर्तियां संस्कृति का भी अपमान है जो सभ्य समाज को स्वीकार नहीं है। बॉलीवुड आज वेश्यावृत्ति का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है। सनातन धर्म को नष्ट करने के लिए तरह-तरह की फिल्म बनाकर हमारे देवी देवताओं को गलत तरीके से दिखाया जाए रहा है और पठान मूवी में तो भगवा के साथ ही अश्लीलता की सारी हद पार कर दी गई है। फिल्म पठान में फिल्माए गए आपत्तिजनक और अपमानजनक चित्र को लेकर तमाम हिंदू और संत महात्माओं के संगठनों और सभ्य समाज के लोगों ने विरोध जताया है। केंद्र शासन से निवेदन है कि फिल्म प्रमाण बोर्ड के संज्ञान में लेकर एवं उन्हें निर्देशित कर इस फिल्म में से आपत्तिजनक दृश्य व गीतों को हटाए जाने के निर्देश दे या फिर इस फिल्म के प्रसारण पर पूरे प्रदेश में रॉक लगाने की कृपा करें ताकि देश में किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचाने वाले ऐसे फिल्म निर्माताओं को भविष्य में सीख मिल सके। हिंदू जागरण मंच के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे साथ साथ सत्य सनातन धर्म के गुरु भी सम्मिलित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.