रितेश गुप्ता, थान्दला
युवा मित्र मंडल द्वारा 9वां खेल युवा महोत्सव का शुभारंभ बुधवार से होगा, जिसमें स्वामी विवेकानन्द की युवा भारत की कल्पना साकार करने के उदेश्य से समरसता का भाव संपूर्ण समाज में हो व खेल-खेल में भारत की तस्वीर बदलने का प्रयास युवा मित्र ंमंडल लगातार 300 युवाओं के माध्यम से कर रहा है। उक्त जानकारी प्रभारी मुकेश मेहता व यशवंत बामनिया ने देते हुए बताया कि स्पर्धा में फुटबॉल व क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें जिलेभर व अंतर्राज्यीय टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि संरक्षक कलसिंह भाबर, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भानू भूरिया, नगर परिषद थान्दला अध्यक्ष बंटी डामर, राणापुर नप अध्यक्ष सुनीता गोविंद अजनार, नप मेघनगर अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, जनपद उपाध्यक्ष थान्दला राजेन्द्र भगत, नप पेटलावद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा व जिला संयोजक खेल प्रकोष्ठ समर्थ उपाध्याय मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में खेल गतिविधियों के साथ-साथ स्वावलंबन, अनुशासन भी खिलाडिय़ों को दिया जाएगा। गौरतलब है कि आयोजन में लगभग प्रतिवर्ष 1700 प्रतिभागी भाग लेते हैं जिसमें से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी जाने का मौका मिला है। खेल युवा महोत्सव को समस्त खेलप्रेमी, खेल प्रशिक्षक व मीडिया कर्मी मौजूद रहेंगे।
)