झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
समीपस्थ ग्राम देवीगढ (छोटा पावागढ़) में स्थित स्वयंभू माता के सुप्रसिद्ध देवस्थान पर चेत्र सुदी पूर्णिमा की वैसारख की दूज पर अंचल का धार्मिक मेला सम्पन्न हुआ जिसमे सीमावर्ती राजस्थान, गुजरात, निमाड, मालवा अंचल समेत जिले के हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की तथा माताजी दर्शन पूजन के साथ झूले चकरी का आंनद लिया। मेले मे आए हर छोटे बड़े व्यवसायियो का अच्छा खासा व्यापार हुआ बडी संख्या में मवेशियों की खरीदी व नारियल पूजन सामग्री फूल माला की जमकर बिक्री हुई हर व्यापारी के चेहरे खुशनुमा थे। उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ मेले मे स्थानीय पुलिस प्रशासन का बल चले जाने के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने अल्प पुलिस बल ग्राम कोटवारों की मदद से मेले की सुरक्षा व्यवस्था का बखूबी इंतजाम किया गया।
मेला सम्पन्न होने के उपरांत माताजी मन्दिर की दान पेटियों की गणना स्वंभूमाता सेवा समिति के सेवादारों द्वारा देर रात तक पुलिस की उपस्थिति में की गई जिसमे अब तक की दान के रूप मे दो लाख 23 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई। जिसे ग्राम पंचों ने मदिर के मुख्य सेवादार अशोक अरोड़ा को बैंक में जमा किये जाने सुपूर्द की। उक्त राशि पुुलिस वाहन के माध्यम से अशोक अरोड़ा के थांदला स्थित निवास स्थान पर पहुंचाई गई। सेवादार चेनसिंह भूरिया, जेवा राठौर, बाबू चौहान, रतना चौहान भरत कसेरा, रोहित बैरागी आदि ने पुलिस बल की कमियों के बावजूद मेले मे सुरक्षा के माकूल इंतजाम के लिए प्रशासन का आभार माना।
Trending
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली
- ग्रामसभा में उठा नानपुर में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का मामला
- मां पीतांबर गोरक्षा समिति को सामाजिक संगठन एवं ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित
- चारभुजा नाथ के दर्शन हेतु 20 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल रवाना हुआ
- घर में सो रहे बालक को सांप ने कांटा, मौत
- आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर परिषद ने चलाई मुहिम
- उपनिरीक्षक शिवा तोमर को मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित
- स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम बड़ी खट्टाली में विभिन्न संस्थाओ पर ध्वजा रोहण किया गया
- स्वतंत्रता दिवस आम्बुआ क्षेत्र में धूम धाम से मनाया
- निर्माणाधीन भवन में काम कर रहा मजदूर गिरकर घायल हुआ