सुखद खबर थांदला क्षेत्र की 43 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से एहतियात बरत कोविड-19 महामारी से बचने की दी सलाह

0

रितेश गुप्ता,थांदला

थांदला ब्लॉक में नियमित सेंपलिंग करते हुए विगत 29 मई को 106 कोरोना के सैंपल मेडिकल कॉलेज इंदौर भेजे गए थे ,उक्त सेम्पल में काकनवानी सेक्टर के 15 सैंपल डॉक्टर सोबान बवेरिया (एमओ) एवं ग्राम खवासा सेक्टर से 28 सैंपल डॉक्टर हरिओम गुर्जर (एमओ) के नेतृत्व में लिए गए , वही परवलिया व बेड़ावा सेक्टर के 57 सैंपल व थांदला नगर के 6 सैंपल लिए गए थे, बीएमओ डॉक्टर अनिल राठौर ने बताया कि इनमें से 43 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है जो की नेगेटिव आई है। जो कि एक सुखद खबर है। शेष रिपोर्ट अभी आना बाकी है। थांदला नगर के समस्त डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य विभाग ने नगर वासियों से अपील की है शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें , सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें । अभी तक इस कोरोनावायरस से केवल नगर वासियों की सतर्कता के कारण ही सुरक्षित है व आप लोग अगर सतर्कता बनाए रखेंगे तो ही आगे भी हम सुरक्षित रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.