सावन क्लब ने एसआर को हराकर किया टीपीएल प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
द्वितीय रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल टूर्नामेंट थांदला प्रीमियर लीग की विजेता सावन क्लब बनी। थांदला में 6 दिनों तक चला नगर का लोकप्रिय टूर्नामेंट थांदला प्रीमियर लीग का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में पहुंचे। टूर्नामेंट मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, सरंक्षक व मुख्य अतिथि ब्रजेन्द्र शर्मा एवं सुरेश चन्द्र जैन का टीपीएल समिति, सावन क्लब एवं न्यू मॉर्निंग क्लब द्वारा आतिशबाजी एवं 51 किलो की पुष्पमाला पहना कर भव्य स्वागत किया, जिनके विशेष आतिथ्य में टूर्नामेंट समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह में सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, डॉ. विक्रांत भूरिया, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, दिलीप कटारा, प्रफुल्ल गादिया, मनीष बघेल भी विशेष रुप से उपस्थित थे। समापन समारोह के शुभारंभ पर थांदला विधानसभा से भारतीय सेना के जवान हुरसिंग भाई थंदार, सोहन भाई थंदार, नगर के युवा किशोर बचवानी की अनुपस्थिति के चलते उनके भाई रवि बचवानी का विशेष सम्मान राष्ट्रगीत एवं उपस्थितों द्वारा सलामी देकर व भारत माता की जयकार के साथ किया गया। वीआईपी बाक्स में उपस्थित तहसीलदार डीएस डावर, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कांकरिया, कमलेश तलेरा, मुकेश अहिरवार, पीटर बबेरिया, आत्माराम शर्मा, मनोज उपाध्याय, समकित तलेरा, कमलेश जैन, अब्दुल वली पठान का भी समिति द्वारा सम्मान किया गया।
रोचक रहा फाइनल मुकाबला
टूर्नामेंट के फाइनल में एसआर एवं सावन क्लब के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में सावन क्लब ने शानदार जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम की। फाइनल मैच में एसआर नें ट्रास जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। सावन क्लब नें धुआधार बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 158 रनों लक्ष्य एसआर को दिया। जवाब में एसआर टीम ने कड़ी चुनौती देते हुए मैच को अंतिम ओवर तक पहुंचाया। एसआर को अंतिम ओवर मे जीत के लिये 36 रन बनाने थे परंतु वे इस रोचक मुकाबले को 12 रनों से हार गए व सावन क्लब विजयी हुआ। जित के साथ पूरा सावन क्लब झूम उठा। मैच के मैन ऑफ द मैच सावन क्लब के विजय मिस्त्री रहे जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए व 5वें ओवर में जित के करिब पंहुच रही एसआर टीम को अपनी गेंदबाजी के दम पर रोका। मैन ऑफ द सीरीज भी विजय मिस्त्री ही रहे। एसआर टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज प्रदीप डावर को लगातर दो मेचों में 6 गेदों में 6 सिक्स लगाने पर एवं पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने पर मोस्ट इमरजिंग प्लेयर का अवार्ड दिया गया। मैच की विजेता सावन क्लब एवं उपविजेता एसआर टीम को नप अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा नेता एवं समाज सेवी विश्वास सोनी, अजजा मोर्चा के श्यामा ताहेड़, पार्षद गजेन्द्र चौहान, महेश नागर, डॉ. मनीष दुबे द्वारा ट्राफी प्रदान की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.