सांसद जीएस डामोर ने एक करोड़ 62 लाख के रोड निर्माण भूमिपूजन अवसर पर बोले – थांदला नगर बनेगा जिले का सर्वश्रेष्ठ नगर

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर परिषध थांदला द्वारा इन्डोर स्टेडियम में आयोजित प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड वितरण एवं रोड़ निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने सम्बोधीत करते हुए कहा कि थांदला नगर में अभी 1 करोड़ 62 लाख के रोड़ निर्माण कार्य के भूमि पूजन करने आया हूं व अगले माह फिर 1 करोड़ से अधिक निर्माण कार्यो की सौगात देने के लिये आउंगा। नगर परिषद थांदला का पूरे नगर में पक्की सड़कों का निर्माण होगा व जिस तरह स्वछता में पूरे प्रदेश में थांदला नगर ने अपना नाम रोशन किया है। नगर के समस्त नागररिक,सफाई कर्मी एवं नगर परिषद कर्मचारी एवं अधिकारी को इसका श्रेय जाता है व इसी दृढ़संकल्प के साथ थांदला जिले व प्रदेश सर्वश्रेष्ठ नगर भी बनेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता पूजन एवं माल्यपर्ण के साथ हुआ। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने स्वागत भाषण दिया व नगर मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद समर्थ उपाध्याय, पार्षद पीटर बबेरिया, रोहित बैरागी, अजब बेन बोहरा, गजेन्द्र चौहान, लीला मिकु भाबर, कादर शेख के साथ सांसद गुमान सिंह डामोर का 51 किलो की माला से एवं मचं पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन को संबोधितकरते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों का खून चूसने वाली सरकार थी पर भाजपा सरकार गरीबों का मुफ्त में इलाज कर उनका पालन पोषण करने वाली सरकार है जिसका सीधा उदाहरण आयुष्मान कार्ड है जिसके माध्यम कोई भी इसका धारक चिन्हीत अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकता है। पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने कहा सबका साथ सबका विकास इसे मात्र नारा नहीं बनाया गया अपितु भाजपा ने इसे सिद्ध करके बताया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी ने कहा निरोगी काया एवं स्वच्छ पर्यावरण ये वर्तमान परिस्थितियों में सबसे पहली जरुरत है व जिसे पूरा करने हेतु संकल्पित भाजपा सरकार आयुष्मान कार्ड एवं स्वच्छता अभियान पर जोर दिया जा रहा है। विष्वास सोनी ने नगर के लिये अन्र्तराज्यीय बस स्टैंड की भी मांग रखी जिससे नगर की सुव्यवस्थित बस स्टैंड की वर्षों पुरानी जरूरत को पूरा किया जा सके। आयोजन को मंचासीन वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप कटारा, गणराज आचार्य, अशोक अरोरा, जिला महामंत्री श्यामा ताहेड़ ने भी सम्बोधीत किया, जिसके पश्चात मंचासीन ने अतिथियों ने हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।

1 करोड़ 62 लाख के कार्याे का हुआ भूमि पूजन

नगर के लगभग सभी वार्डो में सी.सी.रोड़ ,सी.नालीया एवं नालो के निर्माण का भूमि पूजन सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा किया गया। जिसमें वार्ड क्र.1 में सी.सी. रोड़,वार्ड .3 में नाली एवं सी.सी.रोड़, वार्ड क्र.4 में नाली, वार्ड क्र.5 में 2 रोड़,वार्ड क्र.6 ,10,11,14,15 में सी.सी.रोड़ एवं वार्ड क्र.12 में नाला एवं नाली के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया। विभीन्न वार्डो के रहवासीयों द्वारा षाल श्रीफल भैंट कर एवं आरती उतारकर सांसद गुमान सिंह डामोर एवं अतिथियों का स्वागत किया। भूमि पूजन प. कैलाष आचार्य द्वारा सम्पन्न करवाया गया। साथ नगर के प्राचीन श्री बड़े रामजी मंदिर पर अवसर पर जिला जनपद सदस्य राजेष वसुनिया,महेष नागर, अमित षाहजी, राकेष सोनी , जयेन्द्र बैरागी ,जगमोहन सिंह राठोर ,लखन भगोर,मुन्ना मेढ़ा,,भरत कटारा,सोहन सिंगर,बालु खड़िया,दलीया बामणिया,सुनील पणदा,विश्णु सोनी ,खेमचन्दकटारा,अखिलेष कटारा,हेमन्त षर्मा,रमेष आचार्य, नगर परिशद कर्मचारी एवं विभीन्न वार्डो के रहवासी उपस्थीत रहे। कार्यक्रम का संचालन यष दिप अरोड़ा ने एवं आभार सि.एम.ओं. अषोक चैहान ने माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.