मप्र हिन्दी ग्रंथ अकादमी नवनियुक्त संचालक का विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत

- Advertisement -

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ
आज मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी के नव नियुक्त संचालक श्री अशोक जी कड़ेल एक दिन के प्रवास पर आज नगर में उपस्थित रहे। अपने इस संक्षिप्त प्रवास के दौरान स्थानीय शारदा समूह द्वारा शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ प्रबुद्धजन समेत कई संगठनो ने सहभागिता की। मुख्य रुप से आजाद साहित्य परिषद से श्री गणेश उपाध्याय तथा शरद शास्त्री, रोटरी क्लब झाबुआ से श्री मनेाज अरोडा, अधिवक्ता परिषद से श्री सौरभ सोनी तथा श्री मुकुल सक्सेना, शिक्षक संघ से श्री अनिल कोठारी तथा श्री सुभाष दुबे, भारतीय मजदुर संघ से श्री संदीप जी, बाल कल्याण समिति से श्रीमती निवेदिता सक्सेना, राष्ट्रीय गौ सेवक संघ से श्री रीतेश शर्मा तथा यशपाल सिंह ठाकुर, भारतीय स्त्री शक्ति से श्रीमती वन्दना जोशी, श्रीमती प्रवीणा माथुर, श्रीमती सविता गुप्ता, राजगढ़ नाका मित्र मण्डल से श्री संजय शाह एवं भुतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, राज्य कर्मचाारी संघ से श्री राकेश परमार, श्री राजेन्द्र जोशी, भारतीय जनता पार्टी से श्री नाना राठौर, किशोर न्याय बोर्ड से श्री दीपेश सकलेचा, शासकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ से प्रो0 कृष्णकांत कोठारी, केन्द्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति निगरानी समिति से श्रीमती सीमा त्रिवेदी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से डा0 कंचन चैहान जिला नर्सिंग छात्र संगठन से दिव्या आदि उपस्थित रहै। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अनिजवाल, विशेष अतिथि माॅडल काॅलेज के प्राचार्य श्री सुरेश जैन तथा अध्यक्ष कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य श्री छगनसिंह चैहान रहे। इस अवसर पर श्री अशोक जी कडेल ने कहा की यह सम्मान मेरा सम्मान नही होकर समस्त संगठननिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान है। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए शारदा समूह के संचालक श्री ओम शर्मा ने कहा की अशोक जी की बहुमुखी प्रतिभा एवं उनका सरल व्यक्तित्व सभी कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणादायक है। कार्यक्रम में शारदा समूह की संस्थाओ के प्राचार्य श्रीमती अंबिका टवली, डाॅ0 कंचन चैहान, श्रीमती वंदना नायर, श्रीमती सपना, श्री जगदीश मेहरा द्वारा शाॅल श्री फल से स्वागत किया गया। अंत में आभार श्री राकेश परमार द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री सौरभ जायसवाल, श्री रवीन्द्र नायक,, श्री मकरंद आचार्य, श्रीमती रीना शर्मा, श्री भरत कपिश, श्री नरेन्द्र पंवार, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।