समझौते से प्रकरणों का निराकरण होने पर न्यायाधीश ने दिया पौधा

May

थांदला। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार एवं मोहम्मद अबरार, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ, के मार्गदर्शन में 12 नवम्बर 2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत खण्ड पीठ 14 में सचिन कुमार जाधव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय थांदला में कुल 33 लम्बित मामलो का निराकरण किया गया एवं खण्ड पीठ 15 में न्यायालय प्रमिला राय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थांदला के न्यायालय में कुल 35 लम्बित मामलों का निराकरण किया गया। जिसमें कुल 221 पक्षकार लाभान्वित हुवे। सुलहकर्ता पक्षकारों को भेंट स्वरूप पौधे वितरित किए गए  तथा बैंकों एवं नगर पालिका के प्रिलिटीगेशन प्रकरणों के कुल 75 मामलो का निराकरण किया गया जिसमें कुल राशि 36,92,276 /- रुपये की वसूली की गई कुल 80 पक्षकार लाभान्वित हुए।