श्रीमद भागवत कथा समापन पर कथा वाचकों की निकाली शोभायात्रा

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला। संत मलूकदासजी के नाम से प्रसिद्ध नगर थांदला में विगत 30 अगस्त 2017 से श्री बांके बिहारी मंदिर, श्रीशांति आश्रम, सांवलिया सेठ मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं श्री अष्ट हनुमान मंदिर (बावड़ी) पर चल रहे श्रीमद भागवत सप्ताह की पूर्णाहुति 6 सितंबर को हुई। श्रीमद् भागवत सप्ताह के समापन पर स्थानीय बांकेबिहारी मंदिर थांदला से कथावाचकों की शोभायात्रा नगर में निकाली गई। समस्त कथावाचक बालमुकुंद आचार्य, किशोर आचार्य, जितेन्द्र पाठक, डॉ. उमेश शर्मा, पंडित विनोद शर्मा (उज्जैन) सुसज्जित वाहन में सवार थे। शोभायात्रा में नगर सभी धर्मप्रेमी सज्जन, माताएं एवं बहने शामिल थी जो धार्मिक भजनों की धून पर नृत्य करते हुए चल रही थी। शोभायात्रा रामजी मंदिर, बोहरा बाजार, सांवलिया सेठ मंदिर होती हुई मठवाला कुआं पहुंची जहां क्षेत्र के विधायक कलसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष भाई बंटी डामर, पिछड़ा वर्ग प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, विश्वास सोनी द्वारा समस्त कथावाचकों का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। नगर में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया व कथावाचकों का सम्मान किया गया। भगवान ऋषभदेव भगवान नृसिंह मंदिर दीपमाला चौराहा पर आरती उतारी गई। पश्चात समस्त कथावाचकों को ससम्मान उनके निवास पर पहुंचाया। शोभायात्रा में बावड़ी मंदिर के महंत गोपालदासजी, शांतिआश्रम के महंत सुखरामदास, समस्त संत समाज, अशोक अरोरा, महेश नागर, किशोर आचार्य, राकेश सोनी, मणीलाल नागर, सुभाषचंद्र नागर, प्रेमनारायण नागर, दीपक आचार्य, राजू धानक, मुरलीधर नागर, आशीष नागर, गोपाल नागर, महेन्द्र नागर, नीरज कोठारी, कैलाशजी आचार्य सहित सभी समाज के गणमान्य नागरिक, माताएं एवं बहने शामिल हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.