शेरे आर्य भूमि ने विशाल जनसमुदाय को संबोधित कर कहा- जिद हानिकारक है, उसे छोड़े, नम्रता से बात कर लोगों का दिल जीते

0

राहुल राठौड़, जामली

श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन 35 से 40 हजार श्रद्धालु भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचे पंडित कमल किशोर जी नागर ने अपने मुखारविंद से प्रवचन देते हुए कहा कि आजकल ल-ोग आय बढ़ाने का साधन जुटाने का कार्य करते हैं लेकिन अपनी उम्र बढ़ाने का कोई भी कार्य नहीं करते आज की स्थिति में 63 वर्ष काफी हो गए हैं पहले के जमाने में 100 वर्ष तक जीवित रहते थे लेकिन आज 63 वर्ष अंतिम हो गया है उसका कारण बुजुर्गों से आशीर्वाद नहीं लेते गाय माता के पांव नहीं छुते संतो से आशीर्वाद नहीं लेते हैं जिस तरह सरकार ने ₹1000 का नोट बंद कर दिया उसी तरह ऊपर वाले ने उम्र भी कम कर दी है उन्होंने कहा कि कभी भी किसी भी चीज में जिद नहीं करना चाहिए ज़िद हानिकारक होती है हमेशा नम्रता से ही बात करना चाहिए सुदामा ने भगवान कृष्ण से हमेशा यही मांगा की मुझ पर दया करना प्रभु ऐसा आप भी भगवान से यही प्रार्थना करना जिस घर में सहन करने की शक्ति होती है उस घर में कभी भी कलह नहीं होता ईश्वर ने सभी के लिए रोटी की व्यवस्था कर रखी है वह कभी भी किसी को भूखा नहीं सुलाता लोगो को कान से अच्छी बातें ही सुनना चाहिए ना की बुराई की दान पूर्ण करने के लिए व गरीबों की सेवा करने के लिए अपना ह्रदय बड़ा रखना चाहिए कांतिलाल पाटीदार अपने पिताजी की स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन किया गया था जिसमें दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु व समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया भागवत कथा के अंतिम दिन रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के सांसद गुमान सिंह डामोर व पूर्व केंद्रीय मंत्री व झाबुआ के विधायक कांतिलाल भूरिया कथा श्रवण करने के लिए पहुंचे 7 दिन तक गांव जामली में सुबह 4:00 बजे से प्रभात फेरी निकाली जाती थी जिसमें श्रद्धालु भजन गाते हुए निकलते थे श्रद्धालु समाजसेवी गौतम गहलोत का गुणगान कर रहे हैं क्योंकि सातों दिन 10 बस प्रतिदिन श्रद्धालुओ को पेटलावद से कथा स्थल तक ले जाती थी ओर वापस उन्हें छोड़ती भी थी कथा में उनका सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.