पंच परमेश्वर मद से सीसी रोड के निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ, राहगीरों को मिलेगी समस्याओं से निजात

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

समीप ग्राम पंचायत अडवाड़ा की फलियाओ में पंचायत द्वारा वर्षा काल में होने वाले कीचड़ से परेशानी से निजात दिलाने के लिए सीमेंट कंक्रीट मार्ग निर्माण प्रमुखता के साथ कराए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं। हमारे संवाददाता को ग्राम पंचायत अडवाड़ा की सरपंच वेस्ती नारायण सिंह चौहान ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में ग्रामीण बस्तियों में वर्षा काल में कीचड़ हो जाने से भारी परेशानी होती है जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि पंच परमेश्वर मद से कार्य कराया जाए इसी कड़ी में पंचायत के उजारिया फलिया में 350 मीटर लंबे तथा अनुमानित लागत 8 लाख 92 हजार से निर्मित होने जा रहे सी.सी रोड का भूमि पूजन विधायक प्रतिनिधि श्री नारायण सिंह चौहान तथा उप सरपंच रमेश बघेल (झोरा) द्वारा किया गया इसके पूर्व ग्राम पंचायत क्षेत्र के डंडालिया फलिया में भी 340 मीटर के सी सी रोड का निर्माण पंच परमेश्वर मद से 8 लाख 67 हजार की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है गांव की गलियां पक्की होने से ग्रामीणों में हर्ष है।

 

)