व्याख्याता अशोक भटनागर के सेवानिवृत्ति पर प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
ऐसा व्यक्तित्व जिसने अपने कार्य को पूजा समझ जीवनभर एक भक्त के रूप में अपने व्यावसायिक की पूजा की एवं कार्य ही पूजा युक्ति को शियोधार्य कर चरितार्थ किया। अपने कर्तव्य के प्रति कभी निष्ठा में कमी नहीं आने दी तथा दिए गए दायित्व को पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर कार्य संपादित किया। कक्षा में विद्यार्थी की समस्त जिज्ञासाओं को शांत करते हुए उसकी शैक्षणिक समस्याओं के साथ व्यवहारिक जीवन की कठिनाइयों को भी एक सीमा तक हल करने का कार्य हमेशा करते रहे। ऐसे सेवाभावी, कतव्र्यनिष्ठ, समर्पित व्यक्तित्व, शिक्षक, वरिष्ठ व्याख्याता अशोक भटनागर के अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण करने पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला के संस्था परिवार ने समारोहपूर्वक अभिनंदन कर विदाई देकर शॉल-श्रीफल भेंट किए, जिसमें संभागीय उपायुक्त बीजी मेहता एवं सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक एसबी त्रिवेदी, बीईओ क्रिस्टिना डोडियार विशेष उपस्थित थे। मेहता ने अपने उद्बोधन में भटनागर के जीवन में लंबी आयु की कामना करते हुए बधाई दी। त्रिवेदी ने शिक्षक के रूप में भटनागर को एक विशेष व्यक्तित्व की संज्ञा दी। आभार संस्था प्राचार्य क्रिस्टिना डोडियार ने माना। संचालन शिक्षक अब्दुल हक ने किया। इस अवसर पर जयश्री शर्मा, मंजू छाजेड़, ममता भट्ट, स्वाती आचार्य, मीना मेड़ा, सीमा श्रीवास्तव, किरण चौहान, गीता श्रीवास्तव, कमल नयन पटेल, तरुण भट्ट, कैलाश स्वर्णकार, बालमुकंद शर्मा आदि उपस्थित थे। इस दौरान कन्या स्कूल की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.