वैक्सीनेशन महा अभियान के दौरान 7500 टीके लगाने का टारगेट, फर्स्ट डोज 56000 को तो सेकंड डोज मात्र 8500 को लग पाया

0

रितेश गुप्ता, थांदला

 वैक्सीनेशन को लेकर शासन प्रशासन द्वारा जमकर प्रयास किया जा रहा है। तीसरी लहर की आशंका को लेकर वैक्सीनेशन महा अभियान के रूप में अधिक से अधिक लोगों को कम से कम प्रथम डॉज लग जाए ऐसे प्रयास प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं। जिसे हैतू 25 व 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों वह समाज के विभिन्न वर्गों से बैठक कर अभियान में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लगाया जा सके इस हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी ज्योति परस्ते ने बताया कि थांदला विकासखंड की कुल 18 वर्ष से ऊपर की आबादी 1 लाख 43 हजार 177 है , जिनमें से 56112 लोगों को वैक्सीन का प्रथम डॉज लग चुका है , जबकि वैक्सीन का दूसरा डोस मात्र 8500 लोगों को ही लग पाया है। 25 अगस्त को 7500 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीनेशन हैतू थांदला विकासखंड में 40 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। थांदला के केंद्रों पर कोविड शिल्ड व को वैक्सीन दोनों ही वैक्सीन उपलब्ध होगी, जबकि ग्रामीण केंद्रों पर कोविड शिल्ड उपलब्धता रहेगी। निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय दोनों ही डोस लगाए जाएंगे। 26 अगस्त को भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जावेगा। बैठक के दौरान व्यापारियों से अपील की गई है कि वह भी अपने ग्राहकों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करें, उस से होने वाले फायदे, एवं कोरोना से बचाव के लिए कारगर वैक्सिंन के बारे में समझाएं। अनुभाग अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण अंचल में जहां पर कम वैक्सीनेशन हुआ है ऐसे केंद्रों पर अधिक जोर दिया जा रहा है। थांदला नगर में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बागड़िया फलिया स्कूल पर टीके लगाए जाएंगे। तो वही थांदला विकासखंड के ग्राम काकनवानी, खवासा, बादर पाड़ा, रतनाली, हरी नगर, बड़ा जुलवानिया, मादलदा, कुकड़ी पाड़ा, मानपुर ,आमली, भैरव गढ़, बड़ी धमनी, सेमलिया नारिल , मुझाल ,परवाड़ा ,वट्ठा, मोरजरी, बालवासा, तलवाड़ा धूमड़िया, परवलिया, पलास डोर नाहरपुरा खेजड़ा, मछलई माता छापरी खजूरी, भामल ,गोपालपुरा, खांदन चापानेर देवीगढ़ सागवा कलदेला झरनी ,वालाखोरी सुजापुरा ,चैनपुरी के उप स्वास्थ्य केंद्रों या फिर निर्धारित स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.