वैकुंठ धाम गुरुद्वारे गुरु पूर्णिमा महोत्सव में जुटे तीन राज्यों के गुरुभक्त, हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन

May

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर में गुरु पूर्णिमा धार्मिक आयोजनों के साथ उत्साह पूर्वक मनाई गई। गुरु भक्तों अपने अपने गुरु स्थलों पर पंहुच गुरु वंदना कर धर्म लाभ लिया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय वैकुंठ धाम गुरुद्वारा पर गुरु पुर्णिमा महोत्सव मनाया गया जहां अंनतश्री विभूषित सरस्वती नंदन महाराज के दर्शन, पूजन-अर्चन कर कई धार्मिक आयोजन रखे गये। जिसमें ब्रह्म मुहूर्त में महाभिषेक, 6 बजे मंगला आरती एवं तत्पश्चात पादुका पूजन प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के एवं गुजरात-राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों से आए गुरु भक्तों नें पादुका पूजन कर धर्म लाभ लिया। अवसर पर महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन भी सरस्वती स्वामी भजनाश्रम धार्मिक न्यास द्वारा किया गया। अवसर परआश्रम प्रभारी प. भूदेव आचार्य, अध्यक्ष राजेन्द्र अग्नीहोत्री, उपाध्यक्ष कंचनभई पाटन वाडीया, श्रीरंग आचार्य, कोषाध्यक्ष भागवत शुक्ला, सचिव डा. जया पाठक, न्यासी तुषार भट्ट, दीपक आचार्य, रमेन्द्र सोनी, ओम प्रकाश वैरागी, ज्ञानदेव आचार्य, ईश्वर आचार्य, जयेन्द्र आचार्य, मनीष बैरागी, अतुल सेनी समेत बड़ी सख्ंया में श्रद्धालु उपस्थित रहे। नगर के शांति आश्रम नर नारयाण मंदिर पर भी गुरुभक्तों द्वारा महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन किया गया। भक्त मलुकदास अष्ट हनुमान मंदिर बावड़ी पर भी नागाजी महाराज की महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन मंहत गोपालदास महाराज की उपस्थिति में संपन्न हुआ। साथ ही नगर के गुरुभक्तों ने हनुमंत आश्रम पिपलखुटा पहुंचकर गुरु वंदना का लाभ लिया।