विश्व शांति महायज्ञ में आहुतियां डाल, स्वर्णकार समाज के मिलन समारोह में जुटे समाजजन

0

थान्दला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मेढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज थान्दला की नवीन कार्यकारिणी गठन के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्णकार मिलन समारोह कार्यक्रम स्थानीय काशी विश्वनाथ मन्दिर के परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में दोपहर 3 बजे से विश्व शांति महायज्ञ प्रारंभ हुआ जिसमें सभी समाजजनों ने भाग लेकर वैदिक रीति से आयोजित इस यज्ञ में आहुति देकर विश्व कल्याण की कामना की। यज्ञ कुशल विद्वान आचार्य दयासागर ने संपन्न करवाई। इसके पश्चात भजन संध्या के कार्यक्रम में दिलीप आर्य, कृष्णचन्द्र सोनी एवं अतुल सोनी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई। वही समाज के वरिष्ठ रामचन्द्र सोनी, हंसमुखलाल सोनी,कृष्णचन्द्र सोनी, कांतीलाल सोनी, बाबूलाल सोनी का सम्मान शॉल-श्रीफल भेंटकर पुष्प मालाओं से किया गया। स्वागत की इस कड़ी में समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति का भी सम्मान शॉल व पुष्पमालाओं से किया गया जिसमें रूखमणी देवी सोनी, शर्मिष्ठा देवी सोनी, शांतिदेवी सोनी, गौरीदेवी का सम्मान समाज की महिला इकाई द्वारा किया गया। समाज के अध्यक्ष नटवरलाल सोनी द्वारा समाज के किए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए समाज की एकता तथा आगामि धर्मशाला निर्माण के कार्य में समाजजनो से तन, मन, धन से सहयोग की अपील की जिसको सभी समजाजनों एक स्वर में स्वागत किया व पूर्ण सहयोग देने का भाव प्रकट किया। कार्यक्रम में सरस्वती नन्दन स्वामी भजनाश्रम के आचार्य भूदेवजी ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ सभी उपस्थित समाजजनों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन विश्वास सोनी द्वारा किया गया तथा आभार व्यक्त राकेश सोनी ने माना। मेढ़ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज के इस कार्यक्रम में रानापुर, झाबुआ, मेघनगर, पेटलावद, काकनवानी, मदरानी, थान्दला रोड तथा बांसवाड़ा के समाजजनों ने भाग लेकर महाराजा अजमीढज़ी के चित्र पर पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया जाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष बंटी डामोर, वरिष्ठ नेता नगीनलाल शाहजी, गुरूप्रसाद अरोरा, महेश नागर, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट, सुरेन्द्र कांकरिया, कुन्दन अरोरा, चन्दु प्रेमी, कमलेश तलेरा, मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, पवन नाहर, पार्षदगण रोहित बैरागी, गजेन्द्र चौहान, लीलबाई भाबोर आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में समाज की युवा इकाई का भी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष मनोज सोनी, उपाध्यक्ष चंचल सोनी, सचिव आशीष गोलु सोनी, सह सचिव राकेश सोनी को नियुक्त किया गया। समाज के इस कार्यक्रम में रानापुर के वरिष्ठ जमनालाल सोनी, महेन्द्र सोनी, बलदेव सोनी, नरेश सोनी, राजीव सोनी, रमेन्द्र सोनी, अर्जुन सोनी, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, डॉ. सुनील सोनी, डॉ. दीपक सोनी आदि ने उपस्थित होकर सभ नवीन पदाधिकारियों को बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.