महाकाल क्रिकेट क्लब ने जीता अंडर 18 क्रिकेट टूर्नामेंट

May

झकनावदा से जितेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट
जीवन मे खेलो का महत्वपूर्ण स्थान है जीएस डामोर मित्र मंडल द्वारा जो छोटे बच्चौ को प्रोत्साहित करने के लिए जो. क्रिकेट टूर्नामेंट किए जा रहै है यह सरहानिय पहल है। उक्त संबोधन नगर के वरिष्ठ नागरिक समाजसेवी दादा मोहनसिह राव ने झकनावदा के ठा नरवरसिह स्टेडियम मे जीएस डामोर मित्र मंडल द्वारा आयोजित अंडर 18 क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर कही। इस अवसर पर पत्रकार जितेन्द्र राठौड ने संबोधित करते हुए कहा कि समाजसेवी जीएस डामोर जिस तरह पूरे क्षेत्र खेल का आयोजन कर युवा प्रतिभओ को निखारने का काम कर रहै है जो सराहनीय है।

16टीमो ने लिया था भाग
क्रिकेट स्पर्धा मे आस पास के गांव की 16टीमो ने भाग लिया था जिसने उमरकोट, सेमलिया, सेमलघाटा, पालेडी, बौलासा, सेमरोड, धतुरिया, झोसरपाडा सहित अन्य आस पास ही टीम के खिलाडियो ने टुर्नामेन्ट मे भाग लिया
महाकाल क्रिकेट क्लब बनी विजेता
फायनस मेंच महाकाल क्रिकेट क्लब झकनावदा और रोक स्टार के बीच खेला गया जिसने महाकाल विजेता बनी। विजेता टीम को समाजसेवी जीएस डामोर की ओर से पांच हजार पांच सौ और उपविजेता को 3333पत्रकार जितेन्द्र राठौड को ओर से दिया गया है। टुर्नामेन्ट को सफल बनाने मे यशराज राठौड राहुल राठौड महेन्द्र पजापत बादल ऱोनक राठौड सुजल योगेश लौहार पियुष टैलर का सराहनीय योगदान रहा।