विश्व आदिवासी दिवस पर समाज ने लिया सशक्त व शिक्षित समाज निर्माण का संकल्प

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त को विश्व आदिवासी समाज थांदला शहर में समाजजनों ने धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान समाज के प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक चिंतक, गांव के प्रमुख तड़वी, पटेल, कोटवाल, मजदूर एवं सामाजिक यूनियन संघ के साथ हजारों समाजजन मौजूद रहे। इस दौरान खवासा से बेड़ावा होकर थांदला तक वाहन रैली निकाली गई। यह रैली पुरानी मंडी पहुंची जहां से एक विशाल रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व समाज के संचालक भीमा खोखर कर रहे थे। इस दौरान रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुन: मंडी परिसर पहुंची। रैली में समाज के युवक-युवतियां परम्परात वेशभूषाएं पहनकर चल रहे थे। साथ ही रैली में ढोल-मांदल की थाप पर समाज जन सांस्कृतिक नृत्य कर विश्व आदिवासी दिवस पर काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। इस दौरान मंडी प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज के भीमा खोखर ने समाज में फैली कुरीतियों दहेज-दापा, अंधविश्वास, शराबखोरी से दूर रहकर अपने आपको आगे बढ़ाने का संकल्प दिलवाया। साथ ही समाजजनों अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाकर डॉक्टर, कलेक्टर, पुलिस, पटवारी तथा उच्च पद प्राप्त करने का मार्गदर्शन दिया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष राजेश मेड़ा, संरक्षक वीरसिंह भाबर, पारसिंह मुणिया, तानसिंह मुणिया, प्रभु मेड़ा, मोहन डामोर, राजेश मेड़ा, विनय बिलवाल, गजेंद्र सिंगाड़, दिलीप सिंगाड़, सोमला डामोर, बस्सु मेड़ा, मदन डामोर, हरचंद मेड़ा, कैलाश बारिया समेत हजारों की तादाद में समाजजन मौजूद थे। इस अवसर पर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.