विश्वकर्मा जयंती पर पंचाल समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अखिल विश्व के निर्माता और पंचाल समाज के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाईं गई। जिला मुख्यालय सहित थांदला, मेघनगर, काकनवानी आदि में पंचाल समाज ने स्थानीय स्तर भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना की। ऐसा माना जाता है कि त्रिदेव के आदेशानुसार भगवान विश्वकर्मा ने संपूर्ण सृष्टि का सृजन किया था। इसलिए समाज का हर वर्ग जो कुल के अनुसार व्यवसाय करता आ रहा हैं उसके आराध्य भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है। थांदला में स्थानीय बावड़ी मंदिर स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर पर सुबह से ही पंचाल समाज के लोग पहुंच गए थे। समाजजनों ने भगवान विश्वकर्मा का आकर्षक श्रृंगार किया। उसके बाद समाजजनों की उपस्थिति में विश्वकर्मा पुराण का पाठ किया गया। जिसके बाद भगवान विश्वकर्मा की महाआरती की गई। महाआरती का लाभ राहुल यशवंत पंचाल एवं परिवार ने लिया। समाजजनों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें क्षेत्रीय विधायक कलसिंह भाबर, भाजपा नेता फकीरचंद राठौड, गणराज्य आचार्य, अशोक अरोरा, मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, विधायक प्रतिनिध राकेश सोनी के साथ ही कांग्रेस के युवा नेता जशवंत भाभर, नपा नेता प्रतिपक्ष अक्षय भट्ट, पार्षद किशोर खडिया, समाजसेवी पूनमचंद मिस्त्री के साथ ही कई सरपंच और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। शोभायात्रा में रुस्तम चरपोटा, सुनील पण्दा, दिलीप डामोर के साथ ही समाज के अध्यक्ष संजय पंचाल, नारायण पडियार, रमेश सुतार, प्रभुराम सुतार सहित पंचाल समाज के हर घर से लोग और युवा कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ कालुराम पुंजाजी पंचाल और कालुराम नारायण पंचाल मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी जिले के युवा पत्रकार धर्मेन्द्र पंचाल ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.