विभिन्न समस्याओं को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं से नहीं मिले एसडीएम, नाराज छात्रों ने किया प्रदर्शन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
प्रदेश सरकार ने जनजातीय छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं बंद के विरोध में एबीवीपी छात्रों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आवास भत्ता छात्रवृत्ति सत्र 2018-19 की राशि का अभी तक भुगतान नही हुआ छात्र हुए नाराज आवास भत्ता छात्रवृत्ति मेधावी छात्रवृत्ति योजनाओं व छात्रावासों में भोजन मेन्यू की गड़बड़ी महाविद्यालय में स्मार्टफोन जैसी कई समस्याओंं को लेकर एबीवीपी छात्रों ने धरना दिया। एबीवीपी छात्रों ने अनुविभागीय अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाना चहते थे, परन्तु एसडीएम अधिकारी को जानकारी के बाद भी नहीं आने पर नाराज एबीवीपी छात्रों ने हंगामा कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष छात्र नेता प्रताप कटारा ने कहा कि कल फिर छात्र शक्ति सड़को उतरेगी व कहा कि आज तो आवेदन पत्र था कल ज्ञापन होगा। प्रदेश सरकार कि छात्र विरोधी मानसिकता का विरोध कर छात्रवृत्ति के लिए आवाज उठाई एबीवीपी ने छात्रवृत्ति को लेकर कहा इसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार है। आंदोलन में एबीवीपी महाविद्यालय के छात्र वरिष्ठ छात्र मनीष मईडा, गुरु सिंगाड ,गुडेश भूरिया, राजू, अकलेश रावत, मांगू डामोर, मुकेश बामनिया, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष पलमा खराडी, ज्योति भदाले, विजय भाबोर विकास भूरिया, सुनील जादूगर, कमलेश, दिलीप, जीवन, रूपसिंग कटारा, अनिल के साथ ही शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल नौगांवा, उत्कृष्ट बालक स्कूल थांदला के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.