लायंस क्लब ने गांधी जयंती पर शुरू सेवा सप्ताह

May

रितेश गुप्ता,थांदला
लायंस क्लब थांदला द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय लायंस मांटेसरी स्कूल पर महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। लायंस क्लब अध्यक्ष बीएल गुप्ता ने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान लायंस क्लब थांदला द्वारा दुकानदारों को पॉलीथिन का उपयोग न करने की सलाह देने के साथ–साथ कपड़े एवं फल वितरित किए गए। साथ ही ठेला व्यापारियों को टी-शर्ट भी वितरित किए गए। अवसर पर लायंस क्लब के उमेश पीचा, ऋषि भट्ट, ओम प्रकाश बजाज सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।