लायंस की सेवा से प्रेरित होकर विधायक वीरसिंह भूरिया ने ली सदस्यता, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
लायंब क्लब प्रतिबद्धता के साथ सेवा के विभिन्न आयामों को क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप मूर्तरूप देते हुए लायंस छवि का निर्माण करें। उक्त प्रेरणादायी उद्बोधन लायंब क्लब थांदला की अधिकारिक व सद्भावना यात्रा के अवसर पर लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233जी-1 के प्रांतपाल निर्मल जैन द्वारा व्यक्त किए। लायंस क्लब थांदला की सेवा गतिविधियों का अवलोकन करते हुए कहा कि वे अपनी ओर से क्लब के माध्यम से प्रस्तावित सेवा गतिविधियों हेतु पूर्ण सहयोग देंगे। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक वीरसिंह भूरिया ने क्लब द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं प्रस्तावित सेवा कार्यो की रूपरेखा को काफी बारीकी से समझने के पश्चात कहा कि लायंस क्लब थांदला से समाज का प्रबुद्ध वर्ग जुड़ा हुआ है व गुणवत्ता युक्त सेवा दे रहा है, इन कार्यों से वे काफी खुश है। इस अवसर पर उन्होंने लायंस क्लब थांदला की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि क्लब अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित सेवा प्रकल्पों में वे व्यक्तिगत रूचि लेते हुए हरसंभव मदद करेंगे। लायंब क्लब थांदला के अध्यक्ष लायंस कैलाशचन्द्र कारा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब थांदला अपनी स्थापना के 39 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है व शेष कार्यकाल में ईसीजी सेंटर, ब्लड बैंक, फिजियोथैरेपी सेंटर व चिल्ड्रंस पार्क की स्थापना हेतु प्रयासरत रहेंगे व सभी से सहयोग की अपेक्षा की। लायंस क्लब थांदला के चार्टर अध्यक्ष पूनमचंद गादिया व चार्टर सदस्य प्रकाश घोड़ावत ने अपने विचार व्यक्त किए। सचिव प्रतिवेदन दिनकर वाजपेयी ने वाचन किया। झोन चेयरपर्सन बद्रीलाल गुप्ता ने कहा कि लायं क्लब थांदला क्षेत्र का सशक्त व गुणवत्तापूर्ण स्वस्थ क्लब है व आशा व्यक्त की कि क्लब सेवा के क्षेत्र में ऊंचे मापदंड स्थापित करेगा। कार्यक्रम में मिशन हॉस्पिटल प्रीति सिस्टर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिशु रोग विशेषज्ञ डा.कमलेश परस्ते डा. मनीष दुबे का सम्मान भी किया गया। लायंस अध्यक्ष क्लब झोन चेयर व डिस्ट्रीक्ट चेयरपर्सन द्वारा अभिनन्दन पत्र गर्वनर को भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन लायन ऋषि भट्ट व आभार प्रदर्शन वीआर अरोरा ने किया।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.