राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन में बोले सांसद भूरिया- किन्नरों का आशीर्वाद व्यर्थ नहीं जाता

0

thandla5 thandla2झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
जहां डाल डाल पर सोने की चीडिय़ा करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा उक्त गीत नगर में आयोजित किन्नर सम्मेलन के समापन अवसर पर लोगों का मन मोह लिया। नोटबंदी के चलते लोगों ने जमकर नोटों को बरसात की नगर में लोगों से मिले अपार स्नेह से किन्नरो ने दुआ देते हुए अपने गतंव्य की ओर रवाना हो गए। समापन अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया ने शिरकत कर कहा कि ईश्वर के आशीर्वाद के बाद किन्नरों का आशीर्वाद व्यर्थ नहीं जाता। हर मंगल कार्य में इनकी उपस्थिति अनिवार्य मानी जाती है। भारत शासन किन्नरो पर हो रहे अत्याचारों को रोकने हेतु उन्हें भी महिला अत्याचार की श्रेणी मे माना जाएगा। गौरतलब है कि सांसद कांतिलाल भूरिया सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री के निर्देश में गठित कमेटी के सदस्य के नाते यह जानकारी दी। सांसद भूरिया ने कहा कि संतों की नगरी में किन्नरों का सम्मेलन होना गर्व की बात है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष फकीरचंद राठौड ने कहा कि सदी के सबसे बड़े महाकुंभ के बाद वर्ष समाप्ति पर किन्नरों का सम्मेलन नगर में हुआ। किन्नरों को अद्र्वनारीश्वर का दर्जा प्राप्त है इनके आशीर्वाद परिजनों पर बना रहे। समापन अवसर पर किन्नर सम्मेलन में उल्लेखनीय योगदान के लिय कई गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता वसावा, आंनदी पडियार, हरिराम गिरधाणी, राजेश डामर, गुलाम कादर, मनीष अहिरवार, सैयद मोइनुद्दीन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने व आभार किन्नर बबीता ने व्यक्त किया।
इनका हुआ सम्मान –
सांसद कांतिलाल भूरिया, समाजसेवी सुरेशचंद जैन, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता वसावा, फकीरचंद राठौड, राजेश वैद्य, अमरसिंह जैन, थाना प्रभारी एस एस बघेल, अनिता तोमर, प्रेमसुधा राणा, रितेश गुप्ता, जगदीश प्रजापत, कमलेश लोढा पूनमचंद मिस्त्री को किन्नर गुरू सलमाजान शॉल-श्रीफल भेंट कर किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.