यूक्रेन से थांदला पहुंची कशिश का हुआ जबरदस्त स्वागत
थांदला। यूक्रेन रूस के युद्ध के दौरान फंसे भारतीयों के बीच थांदला की कशिश यूक्रेन से चुनौतीपूर्ण मार्ग को तय कर थांदला पहुंची। मिशन गंगा के तहत पोलैंड से विमान द्वारा दिल्ली पहुंची कशिश बुधवार देर शाम थांदला पहुंची। कशिश के सामने आने की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में नगर वासी जनप्रतिनिधि एवं परिजन नगर के मठ वाला कुआं चौराहे पर एकत्रित हो गए, एवं कशिश के नगर आगमन होते हैं भारत माता की जय से पुरा नगर गूंज उठा । नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प माला पहनाकर कशिश का स्वागत किया।
