यहां पहली बार शिव महापुराण कथा का सुंदर आयोजन हो रहा, बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

0

पारा। नगर में महिला मंडल  के द्वारा पहली बार शिव महापुराण कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें अमरगढ़ से पधारे परम पूज्य पंडित अशोकानंद रामायणी जी के द्वारा सुंदर संगीतमय शिव महापुराण कथा का रस वादन करवाया जा रहा है।

नगर में पहली बार महिला मंडल के द्वारा इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संपूर्ण नगर की महिलाएं एवं पुरुष धर्मावलंबी इस शिव पुराण महा कथा का श्रवण कर रहे हैं। 14 जनवरी से प्रारंभ हुई इस कथा का पंचम दिवस की कथा समाप्ति तक शिव महापुराण के विभिन्न प्रसंगों को प्रमुखता से आचार्य रामायणी जी रख रहे हैं एवं साथी  ही साथ सुंदर भजनों की थापर महिलाएं अपने आप को  थिरक ने से नही रोक पा रही है। संपूर्ण कथा का आनंद एवं भजनों का लुफ्त ले रहे हैं। इस आयोजन में देखने में आया है  की मातृशक्ति की उपस्थिति संपूर्ण कथा के दौरान बड़ी भारी तादाद में देखने को मिल रही है। निश्चित रूप से जब से सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा शिव महापुराण की महत्वता को विस्तार से बताएं तब से संपूर्ण भारतवर्ष में सनातन संस्कृति एवं शिव भक्ति में खासकर महिलाएं यानी कि मातृशक्ति बड़ी शिद्दत एवं आत्मीयता के साथ ईश्वर की भक्ति में लीन होती चली जा रही है। उसी का परिणाम है कि आज पारा जैसे कस्बे में भी शिव मंदिरों में भीड़ खासी देखी जाती है एवं इस बस स्टैंड कथा प्रांगण में महिलाओं की उपस्थिति भी शिवयोग की परी कास्ट को परमार्थ कर रहे तथा मिश्रा जी की कथा का भी कहीं ना कहीं सनातनइयों में सनातन संस्कृति एवं धार्मिक भक्ति भाव को बढ़ा रहे हैं। संपूर्ण आयोजन में विभिन्न प्रसंगों में खासकर शिव विवाह आदि में आयोजकों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जा रही है। जिसके चलते उपस्थित श्रद्धालुओं में उत्साह एवं माहौल बना हुआ रहता है। प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से पोथी जी की पूजा एवं 7:00 से रात्रि 10:00 तक शिव पुराण महा कथा का सुंदर आयोजन पारानगर की धर्म धरा पर किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.