मिट्टी के गणेशजी बनाओ प्रतियोगिता 28 अगस्त को

0

थांदला। विगत 8 वर्षों से नगर विकास समिति थांदला द्वारा मिट्टी के गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । पर्यावरण संरक्षण एवं घर-घर हो मिट्टी के गणेश जी स्थापित इस उद्देश्य से नगर विकास समिति थांदला द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 अगस्त रविवार को समिति द्वारा किया जा रहा है।

नगर विकास समिति के अध्यक्ष सीमा शाहजी, जयश्री शर्मा, रेखा गिरि,  रीतेश गुप्ता, ऋषि भट्ट, प्रशांत उपाध्याय, संजय धानक, मयंक पावेचा ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों में रखी गई है जिसमें प्रथम वर्ग मैं नर्सरी से कक्षा 4 तक, द्वितीय वर्ग कक्षा 5 से कक्षा 8 तक का रहेगा, तृतीय वर्ग में कक्षा 9 से ओपन आयु वर्ग होगा जिसमें कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है, प्रत्येक वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय को पुरस्कृत किया जाएगा, साथ ही प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को भी समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा, प्रतियोगिता ओपन है जिसमें कोई भी व्यक्ति प्रतिभागी बन सकता है मूर्तियां पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल होना चाहिए मूर्तियों को बनाने में क्ले या पीओपी का उपयोग नहीं होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए 7694087005 नंबर पर संपर्क कर सकते है।

प्रतिभागियों को 28 अगस्त रविवार को प्रातः 10:00 , अपनी बनाई हुई मूर्तियां साथ में लेकर स्थानीय इनडोर स्टेडियम ,नगर परिषद थांदला पर उपस्थित होना है, जहां प्रतियोगिता के निर्णायक अपना निर्णय देंगे एवं अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.