मिट्टी के गणेशजी बनाओ प्रतियोगिता हेतु दिया गया प्रशिक्षण

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर विकास समिति द्वारा मिट्टी के गणेशजी बनाओ प्रतियोगिता हेतु प्रशिक्षण का आयोजन स्थानिय इंडोर स्टेडियम पर किया गया। प्रतियोगिता के पूर्व समिति द्वारा मिट्टी के गणेशजी बनाना सिखने हेतु प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। प्रशिक्षण नगर परिषद कार्यालय के समीप इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षक रुचि उपाध्याय, गर्विता उपाध्याय एवं अंजली अरोरा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नगर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने उपस्थित हो प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रतियोगिता 9 सितंबर दोपहर 2 बजे स्थानीय इंडोर स्टेडियम पर ही आयोजित की जाएगी। समस्त स्कूल के बच्चों द्वारा इंटर स्कूल प्रतियोगिता के साथ नगर के लिए मुक्त रुप से प्रतिभागी हिस्सा ले सकते है। प्रतियोगिता को 2 वर्गो में विभाजित किया गया है जिसमें नर्सरी से आठवी तक व दूसरे वर्ग में मुक्त रुप से कोई भी नगर का व्यक्ति शामिल होकर प्रतिभागी बन सकता है। प्रतिभागी अपने द्वारा निर्मित प्रतिमा प्रतियोगिता के उपरान्त घर ले जाकर विराजित कर सकते है व दोनो वर्गो के प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रथम 1001 रुपए, द्वितीय 501 रुपए एवं तृतीय 301 रुपए के पुरस्कार से आयोजन में ही वितरित किए जाएंगे। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। साथ ही आजाद भूमि परिवार द्वारा भी प्रत्येक विजेता प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रयास में इस प्रतियोगिता के माध्यम से जन जागरुकता लाना व घर घर मिट्टी के गणेशजी विराजित करना समिति का लक्ष्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.