मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति के घर का पता नहीं चल पाने से उसे जन सहयोग से ईलाज के लिए पहुंचाया बाणगंगा इंदौर

May

लवनेश गिरी गोस्वामी, थांदला रोड

पिछले करीब दो माह से थांदला रोड नौगांवा में घूम रहे मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम भोलादास बताया और इसके अलावा और कुछ नहीं बता पा रहा था। जिसकी जानकारी होने पर गांव के निवेश परमार द्वारा इस बात की सूचना समाजसेवक राजेन्द्र श्रीवास्तव मेघनगर को दी। काफी कोशिश करने के बाद भी भोलादास के घर का पता अभी तक नही चल पाया। 

इस बीच गांव के निवेश परमार, प्रफुल्ल बंजारा, अश्विन बंजारा, दिनेश गेहलोत, प्रवेश परमार, दिलीप गरवाल ने भोलादास को समय समय पर खाना, चाय व नास्ता आदि की व्यवस्था कर मानवता का परिचय दिया। भोलदास के घर का पता नही चल पाने से राजेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा महाकाल सेवा संस्थान इंदौर से संपर्क किया और निवेश परमार ओर राजेन्द्र श्रीवास्तव ने जनसहयोग से उसे मानसिक चिकित्सालय अस्पताल बाणगंगा इंदौर भेजने की व्यवस्था की जिसके बाद रविवार सुबह महाकाल सेवा संस्थान इंदौर के जयु जोशी, करीम पठान अपनी टीम के साथ थांदला रोड आये व भोलादास का कायाकल्प कर पुलिस प्रशासन व गांव वालों की सहमति से अपने साथ ईलाज हेतु मानसिक चिकित्सालय अस्पताल इंदौर लेकर गए। उक्त कार्य मे समाजसेवी राजेन्द्र श्रीवास्तव गांव के निवेश परमार, कमलेश कटारा, अश्विन बंजारा, दिनेश गेहलोत, पार्थो विश्वास, प्रदीप बारिया, श्याम गुर्जर व चौकी प्रभारी नौगांवा वीरेन्द्रसिंह चौहान, आरक्षक चम्पालाल बघेल, रूपेश मेहता, कैलाश डावर आदि का विशेष सहयोग रहा।