महाविद्यालय की समस्त समस्याओं का समाधान करना मेरा प्रथम कर्तव्य होगा : अमित शाह

0

थांदला। शासकीय महाविद्यालय थांदला परिसर में जनभागीदारी समिती अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। आयेजन  प्रदेश अध्यक्ष अ ज जा मोर्चा कलसिंह भाबर, प्रदेश मंत्री भाजपा संगीता सोनी , नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, सांसद प्रतिनिधि दिलिप कटारा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, वरिष्ट भाजपा विश्वास सोनी, सांसद प्रतिनिधि तानसिंह मेड़ा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर प्रारम्भ किया गया । तत्पश्चात महाविद्यालय के सभी कक्ष में अमित शाहजी की शपथ विधि पारंपरिक विधि से प्राचार्य जी सी मेहता एवम पंडित द्वारिका प्रसाद शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाई गई। प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने संबोधित करते हुए अमित शाह को बधाई प्रेषित की व कहा की पूरा नगर महाविद्यालय के उत्थान हेतु प्रयास करेगा। कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है , जिनको अमित शाह के नेतृत्व में सुविधा युक्त बनाया जाय। अमित का आप सभी साथ देकर आप सभी कॉलेज के विकास में सहभागी बने ।

आयोजन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने कहा की स्वयं को सजक होकर अपनी मांग रखे , और महाविद्यालय की समस्या का समाधान करे । अध्ययन करने के सदैव तत्पर रहे। शपथ एक बड़ी चुनौती है , जिस पर अमित शाह अवश्य खरे उतरेंगे। कार्यक्रम को मंचासिन समस्त अतिथियों ने सम्बोधित किया व अमित शाह को आगामी भविष्य हेतु शुभकामनाए दी। साथ ही ए बी वी पी प्रमुख एवम पूर्व कॉलेज अध्यक्ष प्रताप कटारा ने कॉलेज की समस्याओं से मंच को अवगत करवाया। अपने प्रथम अध्यक्षीय संबोधन में  अमित शाह ने कहा की महाविद्यालय की समस्त समस्याओं का समाधान करना मेरा प्रथम कर्तव्य होगा , मुझे प्रदेश नेतृत्व ने जिम्मेदारी सौंपी है में उन्हें जिम्मेदारी पूर्वक वहन करने का हर संभव प्रयास करूंगा।

अवसर पर पार्षद माया सोलंकी,  भाजपा महामंत्री सुनिल पणदा, राजू धानक, जगदीश प्रजापति, कन्नू मोरिया, अखिल वोहरा,  सचिन सोलंकी, शिल्पा शाहजी, अरविंद रूनवाल, महेश नगर, शांति लाल सोलंकी, नितीन नागर, राजू गरवाल  ,मोहन गवली, दूला भाई, दिलीप डामोर सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर  छगन वसुनिया , डा. पीटर डोडियार,  डा दीपिका जोशी,  दिनेश मोरिया , सहित स्टाफ, एवम विद्यार्थि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मीना मावी ने व प्रोफ़ेसर एसएस मुवेल ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ एवं कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा पोधा रोपण किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.