महंगाई व मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस का बंद, भाजपा ने कहा कि व्यापारियों पर बनाया दबाव

0

रितेश गुप्ता, थांदला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा पेट्रोल,डीजल की मूल्यवृद्धि व बेतहाशा महंगाई को लेकर भारत बंद के तहत संपूर्ण थांदला नगर व आसपास के सभी नगर पूर्ण रुप से बंद सफल रहे। सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता बंद को सफल करने के लिए एकत्रित हो गए थे, किन्तु नगर की जनता व व्यापारी वर्ग में देश में बढ़ रही महंगाई व मूल्यवृद्धि को लेकर अपना व्यापार स्वेच्छा से समर्थन देकर बंद का समर्थन किया। तत्पश्चात स्थानीय आजाद चौक थांदला में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आमसभा भी की गई आमसभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने कहा कि जनता की मेहनत की कमाई का पैसा या तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ रहा है या मंहगा पेट्रोल डीजल खरीदने में जा रहा है। मोदी सरकार ने इसी आधार पर वोट मांगे थे कि पेट्रोल डीजल गैस की कीमत कम कर देंगे। रूपये की स्थिति अच्छी कर देंगे ।इसके उलट मंहगाई पहले से कई गुना बढा दी। चतुराई से झूठ बोलने और जनता को धोखे में रखने, भ्रम में रखने के अलावा बीजेपी को कुछ नहीं आता। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने तो पेट्रोल और डीजल के दाम में नाममात्र की बढोतरी होने पर सायकल से ही मंत्रालय जाने का संकल्प लिया था। उन्होने कहा था कि जब तक डीजल और पेट्रोल के दाम कम नहीं हो जाते पूरा मंत्रीमंडल सायकल से ही मंत्रालय जायेगा। जनता को तो याद है लेकिन अब उनकी सायकल कहां गई। अब तो पार्टी के काम में सरकारी हवाई जहाज भी बेझिझक चला रहे हैं।मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर जो कर लगाया है उससे इनके दाम दूसरे राज्यों से भी ज्यादा हैं।

भाजपा के लोगों को डीजल, पेट्रोल् के दाम बढने और मंहगाई बढने की कोई चिंता इसलिये नहीं है कि उनकी जेब में पैसे हैं लेकिन आम नागरिकों की जिंदगी मुश्किल हो गई है।

प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री जेटली कह रहे हैं कि रूपया गिरने से कुछ नहीं होता।अब जनता पूछ रही है कि यदि रूपया गिरने से कुछ नहीं होता तो कांग्रेस की सरकार को क्यों कोसते थे। यही बीजेपी का दोहरा चरित्र है। कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओ को लागू कर रही है और कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया।पेट्रोल ,डीजल एवम ,रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में व सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं पेट्रोल ,डीजल ,रसोईं गैस की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के कारण आज आम जनता की कमर टूट चुकी है ,पिछले कई महीनों से पेट्रोलियम उत्पादों में लगातार होती जा रही बृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी के द्वारा बुलाये गए भारत बंद के आव्हान पर इस महँगाई का असर हम सभी पर पड़ा है खासकर महिलाओं पर ,बढ़ती हुई कीमतों ने हर गरीब का बजट बिगाड़ कर रख दिया है।कांग्रेस पार्टी ,सरकार की ऐसी गरीब बिरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करती है और करती रहेगी।कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश डामोर,युवा नेता जसवंत भाबोर,नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौर,ब्लॉक उपाध्यक्ष गुलाम कादर खान, पार्षद आनंद चौहान, काऊ जैन, कादर शेख,कमालुद्दीन शेख, आईटीसेल जिलाध्यक्ष शम्मी खान, किशोर खड़िया,जितेंद्र धामन,राकेश पाठक,सुधीर भाबर, महेंद्र नागर,सरपंच रालू वसुनिया, दीपक बिलवाल, शंकर डामोर ,रुषमाल मेंडा़ बंटी भारती, आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।तत्पश्चात माननीय अनुविभागीय अधिकारी को माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन IT सेल अध्यक्ष हरीश पंचाल ने किया। संचालन पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट,आभार नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल ने माना। उक्त जानकारी थांदला विधानसभा प्रवक्ता विकास रावत ने दी

भाजपा युवामोर्चा के महामंत्री संजय भाबर,   प्रणव परमार, विपुल आचार्य, प्रशांत उपाध्याय  बंद को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने  कांग्रेस व्यापारीयो पर दबाव बना कर बंद करने का प्रयास किया जा रहा हैं | कई व्यापारियों के साथ विवाद भी किया गये, भाजपा कार्यकर्ता एवं युवामोर्चा इसकी निंदा करता है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.