भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने स्कॉलरशिप एवं आवास सहायता का पोर्टल ओपन करने को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
मंगलवार को स्कॉलरशिप एवं आवास सहायता का पोर्टल खुलवाने के संबंध में भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा थांदला ने तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि कोविड 19 महामारी के कारण प्रदेशभर में लॉकडाउन था। इसके बाद छात्रों वर्तमान आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने अपनी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार, उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन कलेक्टर व आदिम जाति कल्याण विभाग से अपनी मांगों पर अमल करने की मांग की है! जिसमे जयस जिला उपाध्यक्ष बलवेंद्रसिंह वसुनिया, भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा, सह.संयोजक.दिनेश सिंगाड़, प्रचारक. लतेश अड़, करण निनामा, अकलेश भाबोर, मुकेश भाबोर आदि छात्र उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.