बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने नहीं बख्शा, 61 को अस्थाई जेल, 14500 रुपए समन शुल्क वसूला

May

रितेश गुप्ता, थांदला
एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं एसडीओपी एमएस गवली मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला अनिल बामनिया के नेतृत्व में थांदला थाना द्वारा को बिना कारण घूमने वाले 61 लोगों को अस्थाई जेल आईटीआई कॉलेज थांदला भेजा गय। इसके अतिरिक्त 5 लोगों के विरुद्ध लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं आ कारण घूमने पर वह पुलिस द्वारा बार-बार समझाइश देने के पश्चात भी नहीं मानने पर निम्न पांच लोगों के विरुद्ध 151 की कार्रवाई की गई जिनमें रमेश पिता तेरु कोडिया उम्र 22 साल निवासी मुंजाल,भोला पिता कालू राणावत उम्र 21 साल निवासी सजेली मोटा गांव, सुनील पिता लागू खडिय़ा उम्र 27 साल निवासी सजेली धामनासात, मनीष पिता सीकू डिंडोर उम्र 19 साल निवासी कडवा पाड़ा, विकास पिता मि_ू भूरिया उम्र 20 साल निवासी कड़वा पाड़ा के विरुद्ध 151 जाब्ता फौजदारी के तहत कार्रवाई की जिन्हें जेल वारंट बनने पर जिला जेल झाबुआ दाखिल किया गया बिना मास्को घूमने वाले एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आज कुल 71 चालानी प्रकरण बनाए गए जिसमें 14500 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया।