“बालक उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा बैंकिंग के विद्यार्थियों को एसबीआई में करवाई विजिट”

0

रितेश गुप्ता@ थांदला

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित ट्रेड- बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस का संचालन व्यवसायिक पाठयक्रम शिक्षिका प्रियंका गावडे द्वारा पिछले चार वर्षों से किया जा रहा है, समय-समय पर बैंक के अधिकारियों द्वारा प्रतिमाह अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों को गेस्ट लेक्चर के माध्यम से बैंकिंग विषय के सिलेबस अनुसार मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है व निर्धारित समयानुसार बैंक ले जाकर इंडस्ट्रियल विजिट भी करवाई जाती है, इसी तारतम्य में बालक उत्कृष्ट विद्यालय के बैंकिंग के विद्यार्थी इंडस्ट्रियल विजिट हेतु भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा पहुंचे जहां ब्रांच मैनेजर एस.बी. मीणा द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए अपने उद्बोधन में विस्तार से जानकारी दी जैसे- बैंक खाता खोलना, खाते के प्रकार, आरडी, एफडी, लॉकर सिस्टम, कैश काउंटिंग, रिसिप्ट, केवाईसी, डेबिट, क्रेडिट, चेक बुक, कृषि लोन व होम लोन, कस्टमर सर्विसेज प्रोवाइडर, कैश विड्रॉल स्लिप, हेल्पडेस्क, डीडी तथा इंश्योरेंस आदि जानकारियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया, इस अवसर पर बालक उत्कृष्ट प्राचार्य मूलचंद गुप्ता द्वारा हर्ष व्यक्त किया तथा व्यवसायिक पाठयक्रम शिक्षिका प्रियंका गावडे द्वारा आभार प्रकट किया l

Leave A Reply

Your email address will not be published.