न्यायाधीश ने उठाई यातायात व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी, पढ़िए यह ख़बर

May

रितेश गुप्ता@ थांदला

थांदला नगर के बदहाल यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए श्री जय पाटीदार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थांदला द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झाबुआ की सहमति से न्यायालयीन कर्मचारी गण एवं अभियोजन अधिकारी आर .पी .राय के सहयोग से गणेश चौराहा थांदला पर मोबाइल कोर्ट लगाकर चौराहे से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों के दस्तावेज दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट चेक किए गए । मोबाइल कोर्ट के दौरान गुजरने वाले अनेक वाहनों के दस्तावेज अधूरे होने पर मौके पर कार्यवाही कर जुर्माना राशि वसूली गई ।साथ ही उन्हें अपने दस्तावेज पूर्ण करवाने के निर्देश न्यायालय द्वारा दिए गए ।दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के संबंध में विशेष निर्देश दिए कि भविष्य में दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी ।कई वाहन चालक को मौके पर बुलाकर समझाइश देकर इस निर्देश के साथ छोड़ा गया कि भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं दोहराएंगे एवं भविष्य में नाबालिक को वाहन चलाने नहीं दिया करें ।इस दौरान गुजरने वाले बसों पर कार्यवाही करते हुए चालकों की क्षमता से अधिक सवारी न भरने ,सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया गया एवं क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने एवं परमिट की शर्तों के उल्लंघन पर जुर्माना वसूला गया। मोबाइल कोर्ट के दौरान क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने एवं परमिट की शर्तों के उल्लंघन पर उनसे जुर्माना वसूला गया मोबाइल कोर्ट के दौरान क्षमता से अधिक रेत भरे होने के कारण दो वाहनों पर जुर्माना किया गया । इस प्रकार न्यायालय द्वारा कुल 30 प्रकरण बनाया जाकर जुर्माने के रूप में कुल राशि ₹127200 वसूले गए। न्यायालय द्वारा नगर वासियों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए सुखद यात्रा करें।