लोकेन्द्र चाणोदिया. बामनिया
स्पीड इलेवन एवं एकता क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आज आई पी एल की तर्ज पर बामनिया में बामनिया प्रीमियर लीग (बीपील) टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गगाखेड़ी, भाजपा पेटलावद मंडल अध्यक्ष संदिप मांडोत ने माँ सरस्वती के चलचित्र पर माल्यार्पण कर किया।
