रितेश गुप्ता, थांदला
रितेश गुप्ता, थांदला
झाबुआ जिले के थाना थांदला के तहत आने वाले जरात गांव के जंगल में अब से थोड़ी देर पहले पुलिस की डायल 100 वाहन पर हमला हुआ है। अज्ञात बदमाशों के हमले में डायल 100 वाहन के शीशे फूट गए हैं हालांकि डायल 100 में सवार पुलिस कर्मियों को चोटे नहीं आई है। मामले की एफआईआर दर्ज करवाने के लिए थांदला थाने पर डायल 100 की टीम पहुंची है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहादुरसिंह नामक किसी शख्स ने डायल 100 पर यह शिकायत की थी जरात गांव के जंगल में कुछ लोग पौधे उखाड़ रहे हैं तथा पशुओं को जंगल में छोड़ दिया है। इस सूचना पर थांदला में मौजूद एफआरवी यानी डायल 100 जिसमें प्रधान आरक्षक सूर्यकांत गणावा आरक्षक कदम, पायलेट राजू निनामा, वह डायल 100 लेकर जरात के जंगलों में पहुंचे और इस पर बदमाश भाग गए और जंगलों में छिप गए। डायल 100 टीम को वहां के वन विभाग के चौकीदार ने बताया कि पौधों को उखाड़ा जा रहा है, लेकिन वह उखाडऩे वालों को जानता नहीं है। इसके बाद डायल 100 की टीम वापस लौटने लगी तभी डायल 100 को रोकने के लिए बदमाशों में एक शख्स ने प्रयास किया, लेकिन डायल 100 नहीं रोकी गई तो पीछे से पत्थर मारकर कांच फोड़कर वह शख्स भाग निकला। चौकीदार भी इस घटनाक्रम के बाद मौके से भाग गया और घने जंगल में डायल 100 नहीं जा सकती थी, इसलिए वापस लौट आई और थांदला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा रही है।
)