थांदला। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के पीटर रुमाल खराड़ी नए बिशप चुने गए। 65 वर्षीय बिशप खराड़ी मूलत थांदला के ग्राम कालदेला के निवासी हैं।
अत्यंत गरीबी में पले बड़े बिशप की पढ़ाई शासकीय उच्चतर विद्यालय परवलिया एवम मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल थांदला तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला के पश्चात मिरशाली अजमेर एवम नागपुर में हुई। आप शुरू से ही अत्यंत साधारण सरल विनम्र जीवन व्यतीत करते हुए लंबे समय से विकार जनरल का कार्य करते हुए वर्तमान में कैथोलिक डायसिस झाबुआ के प्रशासक थे। थांदला चर्च के 125 वर्षों के इतिहास में प्रथम बार थांदला से बिशप चुने गए हैं।
