पार्षद बबेरिया ने 23 छात्र-छात्राओं को वितरित की साइकिल

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला के वार्ड 14 व 15 में स्थित वागडिय़ा फलिया माध्यमिक स्कूल में 23 छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत योजना में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बच्चों को साइकिल वितरण की गई। इस अवसर पर वार्ड 14 की पार्षद लीला मीकू भाबोर व वार्ड 15 के पार्षद पीटर बबेरिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्या अर्पण की। प्रधान पाठक रमेश बारिया व राजू बारिया ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पार्षद पीटर बबेरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कई छात्र उन्मुखी योजनाएं निकाली है जिनमें छात्र छात्राओं को मध्याह्न भोजन गणवेश साइकल वितरण व 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं उतीर्ण छात्र छात्राओं को विशेष प्रोत्साहन राशि छात्रवर्ती के अलावा दी जाती है। इसके अलावा मेघावी छात्र छात्राओं को उच्च पढ़ाई के लिए हर प्रकार से सहायता दी जाती है। उन्होंने स्कूल स्टाफ को बधाई दी जिनकी मेहनत से 17 छात्र छात्राएं उत्कृष्ट परीक्षा में सफल होकर उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश मिला। इस अवसर पर पार्षद लीला मीकू ने बधाई दी। कार्यक्रम का संचाल राजू कटारा ने किया आभार प्रियंका ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.