माता मरियम पर्व पर नोवेना पर होंगे धार्मिक आयोजन

May

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला चर्च के चैनपुरी स्थित माता मरियम के पर्व के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय नोवेना एवं आध्यात्मिक साधना समारोह का आयोजन किया जा रहा है नोवेना 26 अप्रैल को शाम 5 बजे मिशन प्रागंण से जुलूस के साथ शुरू होगी। गुरुवार को फादर थॉमस पीए मेघनगर 27को फादर बॉबी मणीपुर 28 को फादर प्रताप बारिया डूंगरीपाड़ा 29 को फादर राजू मैथयू मेघनगर 30 अप्रैल को फादर राकेश डांगी एक मई को फादर लुकस डामोर 2 मई को फादर विशाल माल 3 मई को फादर जॉन ताहिर एवं 4 मई को फादर पीटर खराड़ी वीजी डायसिस झाबुआ मुख्य याजक रहेंगे। 6 मई दोपहर एक बजे जुलूस के साथ माता मरियम ग्रोटो पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य याजक कैथोलिक डायसिस के बिशप डॉ बसील भूरिया होंगे। आध्यात्मिक साधना 28 अप्रैल से मिशन चर्च प्रांगण में प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगा, जिसका संचालन फादर बॉबी एवं उनके दल डिवाइन रिट्रीट सेंटर मणिपुर द्वारा होगा। स्थानीय कैथोलिक चर्च के संचालक फादर कसमीर डामोर ने बताया कि समूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण की जा रही है। आध्यात्मिक साधना में बाहर से आने वाले समाजजनों के लिए आवास एवं भोजन व्यवस्था नि:शुल्क की गई है। उक्त जानकारी पीटर बबेरिया मीडिया प्रभारी ने दी।