पर्युषण पर्व की 6 तपस्वियों ने 11 उपवास की उग्र तपस्या पर समाजजनों ने निकाला वरघोड़ा

0

रितेश गुप्ता, थांदला
पर्युषण पर्व के दौरान हुए विविध धार्मिक आयोजन अंतिम दिन रथ निकला व तपस्वियों का बहुमान हुआ। दिगंबर जैन समाज का पर्यूषण पर्व धूमधाम से मनाया गया। पर्व के दौरान आर्यिका उषा दीदी द्वारा दसलक्षण विधान विधि विधान के साथ सम्पन्न करवाया गया। प्रात: अभिषेक, भक्ति, पूजन एवं सायंकाल में प्रतिकमण, प्रवचन एवं महाआरती का आयोजन किया गया। पर्व के दौरान 6 तपस्वियों द्वारा 11 उपवास की उग्र तपस्या की गई। अनुराग भूपेन्द्र बोबड़ा, नेहा अनुराग बोबड़ा, सरोज नंदन जैन, मोनिका भिमावत, इन्द्रवर्धन मेहता, राहुल मेहता द्वारा 11 उपवास की उग्र तपस्या की गई जिनका समाजजनों द्वारा बहुमान किया गया व वरघोड़ा निकाला गया। पर्व के समापन पर नगर में भव्य रथ एवं शोभायात्रा निकाली गई व तपस्वियों के निवास पर विश्राम दिया गया। शोभायात्रा में गरबा रास एवं भक्ति करते हुए समाजजनों ने धर्मलाभ लिया। अवसर पर वरिष्ठ जन बाबूलाल भिमावत, बाबूलाल मिंडा, प्रकाश मेहता, अध्यक्ष अभय मेहता समेत बड़ी सख्यां में समाज जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.