पढ़ाई निरंतर जारी रखने को लेकर कॉलेज ने जारी किया ऑनलाइन ई-प्रवेश, सीटे रहेगी सीमित, यह होंगे नियम

0

रितेश गुप्ता, थांदला

सत्र 2020-21 के लिए उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन द्वारा 12वी उत्तीर्ण पात्र छात्र/ छात्राओं के लिए स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर पूवार्द्ध  वर्ष में प्रवेश हेतु  आवश्यक निर्देश जारी किये गये है।जिसके अंतर्गत आनलाईन ई-प्रवेश प्रक्रिया https://epravesh.mponline.gov.in/ ij के माध्यम से संचालित की जावेगी। छात्र को प्रवेश के लिए किसी भी स्थति में महाविद्यालय में आने की आवश्यकता नही होगी। विस्तृत जानकारी के  अनुसार स्नातक वर्ष  में प्रवेश हेतु अर्हताकारी परीक्षा एम.पी.बोर्ड / सी.बी.एस.सी. बोर्ड एवं ओपन बोर्ड से उत्तीर्ण आवेदको का डाटा एम.पी.आनलाईन के पोर्टल के माध्यम से आनलाईन सत्यापित किया जावेगा। केवल उन्ही छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय में सत्पयापन करवाने के लिए आना होगा। जिनके डाटा उक्त वेब साईट पर उपलब्ध नही है।
सर्वप्रथम विद्यार्थी सभी मूल दस्तावेज लेकर एम.पी.आनलाईन के कियोस्क सन्टर पर जायेगा। वहा पर जाकर जिस संकाय में प्रवेश चाहता है उसके लिए आनलाईन पंजीयन करवा कर प्रिन्ट निकलवायेगा एवं मूल दस्तावेज के आधार पर वही कियोस्क सेन्टर पर सत्यापन का कार्य करवायेगा और उसका भी प्रिन्ट प्राप्त करेगा। ये दोनो प्रिन्ट विद्यार्थी अपने पास संभाल कर रखेगा। म.प्र. शासन ने कोविड -19 की रोकथाम के पिरप्रेक्ष्य मे निर्णय लिया कि आवटन प्राप्त होने के पश्चात् प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को आवंटित महाविद्यालय मे आने  की आवश्यकता नही होगी। प्रवेशित विद्यार्थी ई-प्रवेश पोर्टल https://epravesh.mponline.gov.in/ ij केे माध्यम से समय सारणी अनुसार निर्धारित तिथि तक भुगतान कर सकेगें। लिंक इनिश्यिेट करने हेतु भी महाविद्यालय में नही जाना होगा। इसी प्रकार स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने हेतु अर्हकारी स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित नही होने की स्थति में प्रावधिक प्रवेश हेतु प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्राप्तांको का प्रतिशत आॅनलाईन पंजीयन के समय दर्ज करना होगा। यह भी प्रक्रिया समस्त ई-प्रवेश पोर्टल https://epravesh.mponline.gov.in/ ij केे माध्यम से संपन्न होगी। विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश कार्य के लिए नही आना होगा।  विस्तृत सारणी  उक्त वेबसाईट पर शीघ्र ही जारी की जावेगी। उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. पी.के. संघवी ने दी। उल्लेखनीय है नैक बेंगलूरू द्वारा मूल्यांकित शा. महाविद्यालय थांदला में स्नातक के बी.ए. प्रथम वर्ष में 440, बी.काॅम प्रथम में 100, बी.एससी. बायो. 80, बी.एससी. गणित 40 सीटे रखी गई है एवं स्नातकोतर एम.ए. अर्थशास्त्र में 60, एम.ए. समाजशास्त्र में 60 तथा एम.काॅम में 60 सीटे शासन के निर्देशानुसार रखी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.