नाम वापसी की प्रक्रिया हुई सम्पन्न, वार्ड क्रमांक 6 निर्विरोध

0

थांदला। नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब चुनावी घमासान शुरू हो चुका है। हालांकि चुनावी रंग में भाजपा को अपनी पहली जीत वार्ड 6 में मिल चुकी है, जैसे गत चुनाव में कांग्रेस को वार्ड 5 मिली थी। भाजपा के फार्म बी जमा होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओ में असमंज की स्थिति भी बन गई थी। फार्म खिंचवाने हेतु पार्टी के समर्पित नेता अपने पुरजोर प्रयासों में जुट गए ,तो टिकिट काटने से हताश कई कार्यकर्ता निर्दलीय हो कर अड़े रहे ।

सभी वार्डों में कुल मिलाकर 25 निर्दलीय प्रत्याशी अभी चुनावी मैदान में डटे हुए है तो वही 13 कांग्रेस व 15 भाजपाई प्रत्याशी मैदान मैं है।आज नाम वापसी के दौरान वार्ड क्रमांक 1 तोला नानालाल ,सुनीता महेश ,मनीष राकेश वसुनिया वार्ड क्रमांक 2 प्रतीक पावेचा, राजेंद्र ओछबलाल ,महावीर गादिया, वार्ड नंबर 3 सोनल लखन भगोरा ,जन्नू कमलेश भाबोर, वार्ड नंबर 4 रामू वर्मा, रोहित बैरागी, मनीराम दौलतराम ,कमलेश बैरागी ,वार्ड नंबर 5  से किशोर श्रीरंग आचार्य वार्ड नंबर 6 से  आयुषी अरोरा ,पनीता मनीष बघेल , किरण दीपक सोनी, वार्ड क्रमांक 7 मोहिनी कोठारी, सपना दीपक राठौड़ नविता महावीर मेहता, मोनिका राजेश राठौड़ ,वार्ड क्रमांक 8 शैलेश बुद्धि लाल कांकरिया, महेश मोहनलाल नगर, वार्ड नंबर 9 राजमती धानक, कुंतल डाबी ,मनीष वाघेला वार्ड नंबर 10 क्लिमेंसी तिर्की, वार्ड नंबर 11 अफसाना अफसाना बी कादर ,संगीता पंकज छाजेड़, प्रियंका सोनी प्रवीणा सेठिया, वार्ड क्रमांक 12 नगमा बी, राजेश रामचंद्र राठौड़ ,राकेश कांतिलाल सोनी, राहुल पंचाल ,नटवर पवार, वार्ड क्रमांक 13 सुशीला पोरवाल, जेनब बी ,आरती सिसोदिया ,परवीन इरफान, सुनीता नटवर पवार वार्ड क्रमांक 14 मिकू मूलजी भाबर, लखन भगोरा ,सज्जन देवी भूरिया ने अपने फॉर्म वापस लिए तो वही वार्ड क्रमांक 15 से किसी ने नहीं खींचा।

निकाला विजय जुलूस

भाजपा प्रत्याशी माया सचिन सोलंकी जो कि वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा के प्रत्याशी थी, वार्ड को निर्विरोध जीत कर पार्टी को पहली जीत दिलाई है, उनकी जीत के उपरांत भाजपाइयों ने पूरे नगर एवं वार्ड में विजय जुलूस निकाला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.