नाते पाक पढ़ते हुए थांदला में निकला ईद मीलादुन्नबी का जुलूस

0

8thandla1झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-                  मुस्लिम समाज के पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लाल्लाहु अलैह व सल्लम की योमे विलादत का जलसा गौसिया जामा मस्जिद से सुबह 9 बजे निकाला गया। जुलूस में वाहनों पर धार्मिक झंडे लगे हुए युवा, अश्व सवार में एक के हाथ में तिरंगा तो दूसरे के हाथ में धर्म का झंडा लेकर चल रहे थे। नाते पाक के साथ नारे लगाते हुए बच्चे, युवा व बूढ़े चल रहे थे। इस अवसर पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। जुलूस बच्चों को समाजजन बिस्किट, चॉकलेट और मिठाइयां बांट रहे ते। जुलूस गांधी चौक, कुम्हारवाडा चौराहा, दीपमालिका तिराहा, आजाद चौक, जवाहर मार्ग, मठवाला कुआ चौराहा, गवली मोहल्ला, बोहरा गली, सरदार पटेल मार्ग होता हुआ पुन: गौसिया जामा मस्जिद पहुंचा। जुलूस में मौलाना इस्माइल कादरी,समाज के सदर कदरुद्दीन शैख, कादर शेख, मुहम्मद ताहीर खान, मुश्ताक खान, नासिर खान सलीम खान, हाजी समीउल्लाह खान, आरिफ खान, शाहिद खान, मेरजमान खान,आबिद बैग, मुहम्मद कादरी,अब्दुलहक खान, जावेद खान, अशफाक खान,जमील खान समेत बडी सख्या मे समाजजन उपस्थित थे। इसके बाद जुलूस नूरी गार्डन पहुंचा जाहं पर मौलाना इस्माइल बरकाती साहब व समाजजनों द्वारा एकत्रित होकर अमन चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी गई। ईद मीलादुन्नबी के मौके पर जामा मस्जिद पर मुस्लिम मोहल्लों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। गलियों को रोशन करने में रियाज शेख, कमालुद्दीन शेख, अजहर खान, आसिफ खान, शाहरुख खान, मोअज्जिन नादिर शाह, दानिश खान आदि का सराहनीय योगदान रहा। इसके बाद मदरसे में प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.