अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन 14 से थांदला में

May

thandla-3 thandlaझाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
”राम ओर रहीम एक ही सूरत है दोस्तो, हमको हर धर्म से मोहब्बत है दोस्तों ”इन्ही भावों के साथ थांदला नगर में अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन का आयोजन 14 दिसम्बर से पुरानी कृषि उपज मंडी मे प्रारंभ होने जा रहा है। इस सम्मेलन को एकता का सम्मेलन कहा गया, इस सम्मेलन मे सभी का स्वागत है इस निवेदन के साथ नगरवासियों हेतु माधुर्य भोज का आयोजन किया गया। भोज के माध्यम से जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, वरिष्ठजनों एवं नगरवासियों को कार्यक्रम की रुपरेखा बताई गई एवं आयोजन हेतु कि जा रही विशेष तैयारियां भी जमकर चल रही है। गुरु सलामजान बडऩगर एवं कविताजान बुआ थांदला ने बताया कि आयोजन हेतु वाटर प्रुफ डूम बनाए गए हैं। कार्यक्रम के मुताबिक 18 दिसम्बर को चादर जुलूस निकाला जाएगा एवं 22 दिसम्बर को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमे नगर के मंदिरों मे घंटे चढ़ाएं जाएंगे। आयोजन हेतु देश से तकरीबन 4000 मेहमान पधारेंगे जिनके लिये सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है। सम्मेलन के दौरान रोजाना शाम को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, एसडीओपी एनएस रावत, थाना प्रभारी शरसिंह बघेल,जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर, प्रभारी सीएमओ शीतल जैन, नगर परिषद उपाध्यक्ष संगीता सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर,, संजय भाबर, दिलीप कटारा, पार्षद अक्षय भट्ट, अमित शाहजी, कामीनी रुनवाल, सुजीत भाबर, विश्वास सोनी, पत्रकार सुरेन्द्र कांकरिया,कुंदन अरोरा,राजेश वैद्य,आत्माराम शर्मा समेत जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों व नगरवासियों ने पहुंच सम्मेलन को सफल बनाने हेतु सहयोग दिए जाने की बात कही।