नप अध्यक्ष डामोर ने वितरित की बीपीएल परिवारों को पात्रता पर्ची

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर परिषद के इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का मुख्य उद्देश्य लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत चिन्हांकित परिवारों को पात्रतानुसार रियायती दर पर सामग्री का वितरण करना है। प्रदेश में 10 मार्च 2014 से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के प्रावधान अनुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का प्रारंभ किया गया। पात्र परिवारों में अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारों के साथ-साथ समस्त बीपीएल परिवार शामिल किए गए, जिसके आधार पर पात्र व्यक्तियों को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी पात्रता पर्ची का वितरण किया गया जिसमेें नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, पार्षद गजेन्द्र चौहान, संदीप उपाध्याय, रोहित बैरागी, पीटर बबेरिया एवं विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी, सीएमओ अशोकसिंह चौहान, पूर्व पार्षद अमित शाहजी, महेश नागरए खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी आनंद चंगोड़, जगदीश वर्मा मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.