नगर में ऐतिहासिक खाटू श्याम की भजन संध्या 10 अगस्त को, वृहद स्तर पर तैयारियां शुरू

May

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर में पहली बार आयोजित होने वाली खाटू श्याम भजन संध्या की तैयारियां जोरों पर चल रही है। तैयारियों को लेकर निस्वार्थ श्याम परिवार की बैठक बांके बिहारी मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में आयोजन की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। गौरतलब है कि नगर में खाटू श्याम भजन संध्या पहली बार आयोजित होने जा रही है। भजन संध्या को लेकर श्रद्धालुओं में अपार हर्ष है। भजन संध्या में बड़ी संख्या में झाबुआ, मेघनगर, रतलाम, राणापुर, अलीराजपुर, बदनावर, जोबट, कुक्षी के अलावा समीपस्थ राज्य राजस्थान और गुजरात के भक्त भाग लेंगे। बैठक की जानकारी देते हुए निस्वार्थ श्याम परिवार के सदस्यों ने बताया कि भजन संध्या में लोकप्रिय गायक श्याम प्रेमी बंटी सोनी मक्सी और प्रीती चौहान धार आ रहे है। वहीं भजन संध्या में इंदौर की श्याम म्यूजिक ग्रुप द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी। भजन 10 अगस्त की देर शाम ‘ज्योत’ से शुरू होगी। माना जाता है कि इस ‘ज्योत’ के साथ खाटू श्याम बाबा का आयोजन स्थल पर पूरे समय वास बना रहता है। वहीं आयोजन स्थल पर बाबा का अलौकिक श्रंगार, अखंड ज्योत, इत्र केसर और पुष्प वर्षा की जाएगी। साथ ही 56 भोग भी लगाए जाएंगे।
निशान यात्रा निकलेगी
10 अगस्त के दिन दोपहर 1 बजे हनुमान हष्ट मंदिर से निशान यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में 200 से अधिक दोपहिया वाहन शामिल होने का अनुमान है। यात्रा में भक्त खाटू श्याम बाबा का निशान लेकर सर्वसमाज से आयोजन में शामिल होने का विनय करेंगे। आयोजन के दो दिन पूर्व बुधवार को अति प्राचीन गणेश मंदिर से आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा में निस्वार्थ श्याम परिवार के सदस्य घर-घर पहुंचकर श्रेालुओं को पीले चावल देकर आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण देंगे। बैठक में विश्वास सोनी, महेश नागर, राकेश सोनी, सचिन सोलंकी, नीरज कोठारी, वत्सल आचार्य, सिद्धार्थ कांकरिया, विपीन नागर, मनोज सोनी, डॉ. दीपक सोनी, आशीष नागर, प्रकाश मेहता, जितेंद्र राठौर, दुर्गेश पंचाल, सेठी नागर, नीरज सोलंकी, मनोज नागर सहित बड़ी संख्या में नि:स्वार्थ श्याम परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे।