नगर को ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, नवीन पुलिया का जल्द होगा कार्य प्रारंभ

0

थांदला। 27 अगस्त को प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा 66 लाख की लागत बनने वाली 2 पुलियों के निर्माण का भूमि पूजन किया गया था। चुनाव के कारण निर्माण शुरू नहीं हो पाया जबकि दोनों पुलियों के निर्माण की राशि अलग से स्वीकृत हो चुकी थी। 

वर्तमान परिषद की अध्यक्षा लक्ष्मी सुनील पणदा ने निर्णय लिया कि जिन मदों में पैसा पड़ा है उनके कार्य जल्द पूर्ण होना चाहिए इसीलिए परिषद में बैठते ही अच्छा मुहूर्त निकाल कर के पार्षदों के साथ बैठक की निर्णय लिया गया कि नगर के प्रमुख और व्यस्ततम मार्ग जिससे लगभग 5 हजार लोग प्रत्यक्ष रूप से जैसे नगरपालिका, सरकारी स्कुले, निजी शिक्षण संस्थान, ग्राउंड, वॉर्ड एक में स्थित सबसे बड़ी कॉलोनी व अस्पताल और नगर को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग के बीच पुलिया सकड़ा होने की वजह से नवीन अध्यक्ष ने इसकी चिंता जताई थी। इस कार्य को प्रारंभ करने के लिए उन्होंने आज अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाभर की मोजूदगी में श्रीफल अर्पित कर कार्य प्रारंभ किया। जिसमे नगर की नल जल योजना की पाइप लाइन हटाने के साथ कार्य को करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। 

इस कार्यक्रम में अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर द्वारा बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार एच डी आर एफ का स्पेशल फंड है जिससे नगर को दो ब्रिज मिले थे और ग्रामीण लोगों के अस्पताल आने-जाने और पूरे नगर को सरकारी संस्थाओं से जोड़ने का यह प्रमुख मार्ग है। बहन लक्ष्मी पणदा निर्णय लिया है की सबसे जरूरी कार्य पहले पुर्ण होना चाहिए जो की नगर के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी कार्यक्रम में अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर , जिला उपाध्यक्षा सुनीता नटवर पंवार , नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा , भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल भंसाली , किशोर आचार्य , मंडल अध्यक्ष व पार्षद समर्थ उपाध्याय , पार्षद धापू बाई , माया सचिन सोलंकी , अखिल जैन , संदीप डामोर , पार्षद पति सचिन सोलंकी , आशीष सोनी , भाजपा मंडल महामंत्री सुनील पणदा , उपाध्यक्ष राकेश सोनी , नटवर पंवार , महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सिसोदिया , पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश प्रजापत , अजा मोर्चा अध्यक्ष गोलू जी फत्रोड , पिछड़ा मोर्चा महामंत्री दीपक राठौड़ , भाजपा सोशल मीडिया मंडल संयोजक आशुतोष राठौड़ , योगेश प्रजापत , आनंद जी राठौड़ , मनीष गरवाल , गोलू जी, बबलू जी मनीष वाघेला  आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । व कर्मचारी ही इंजिनियर पप्पू बारिया, यशदीप अरोरा, दरोगा टिटिय स्टोर हेड विजय गिरी मोजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.